महेंद्रगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
महेंद्रगढ़ | श्री सतगुरु सेवा समिति के तत्वावधान में श्राद्ध पक्ष में आयोजित होने वाली 23वीं श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ कथा इस बार श्रावण माह के पुरुषोत्तम माह में 23 जुलाई से आयोजित की जाएगी। कथा का समापन 30 जुलाई को होगा। इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान-यज्ञ कार्यक्रम में आचार्य कुटी श्रीधाम वृंदावन के परम संत स्वामी श्रीराम प्रपन्नाचार्य महाराज अपने मुखारविंद से श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करवाएंगे।
समिति के सदस्य सुरेश राजस्थानी व दलीप शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रीमद्भागवत कथा स्थानीय बाबा जयरामदास धर्मशाला नियर मोहल्ला पंजाबी में 23 जुलाई से आरम्भ होगी। इसी दिन प्रात: भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो बाबा जयरामदास धर्मशाला से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य बाजारों से गुजरती हुई वापस इसी जगह कथा स्थल पर संपन्न होगी। कलश यात्रा में हिस्सा लेने वाली महिलाएं समिति के सदस्यों से अपना कूपन अवश्य प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को हवन-यज्ञ व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। शर्मा ने बताया कि कथा का समय दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक का रहेगा।
.