जब सस्ते में मिल रही ये छोटी एसयूवी, तो कोई क्यों ले 7-8 लाख की हैचबैक!

153

हाइलाइट्स

हैचबैक की कीमत में अब एसयूवी कारें मिलने लगी हैं.
6-9 लाख के बजट में कई छोटी एसयूवी उपलब्ध हैं.
माइक्रो एसयूवी ज्यादा वैल्यू फाॅर मनी साबित हो रही हैं.

नई दिल्ली. बाजार में अब सस्ती कारों के कई ऑप्शन उपलब्ध हो गए हैं. अब कीमत में एसयूवी कारें हैचबैक कारें टक्कर देने लगी हैं. ऐसे में वो ग्राहक जो हैचबैक लेने का प्लान बना रहे थे, अब एसयूवी खरीद रहे हैं. अगर आपका बजट 7 से 9 लाख रुपये के आस-पास है तो अब आप हैचबैक नहीं एक एसयूवी कार खरीद सकते हैं. जी हां, अगर आप सोच रहे थे की इतनी कीमत में तो हैचबैक ही आएगी, तो ऐसा नहीं है. इतने बजट में आपको आसानी से एक बेहतर फीचर वाली एसयूवी मिल जाएगी. आजकल कई ऐसी गाड़ियां आ गई हैं जो हैं तो एसयूवी लेकिन हैचबैक की कीमत में मिल रही हैं, वो भी फीचर्स में कम्प्रोमाइज किए बिना.

हुंडई ने हाल ही में एक्स्टर माइक्रो एसयूवी (Hyundai Exter) को लॉन्च किया है. बाजार में इसकी सीधी टक्कर टाटा पंच से होती है, लेकिन कीमत के मामले में यह हुंडई की ही ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios) को भी टक्कर देती है. आइये जानते हैं किन मामलों में हुंडई एक्स्टर ग्रैंड आई10 निओस एक बेहतर कार साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: हर महीने Tiago, Ignis की सेल्स खा रही नन्ही एसयूवी, सबको जान प्यारी है…. तभी तो बन रही सबकी फर्स्ट कार!

कीमत
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.73 लाख रुपये से शुरू होकर 8.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं हुंडई एक्स्टर की कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. अगर आप ग्रैंड आई10 खरीदने की सोच रहे हैं तो मात्र 28,000 रुपये अधिक लगाकर एक्स्टर का बेस वेरिएंट खरीद सकते हैं.

हुंडई एक्स्टर की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है. (Image: Hyundai)

यह भी पढ़ें: सीएनजी कार दे रही कम माइलेज, तो बिना देर किए फटा-फट कर लें ये 4 काम, नहीं तो खाली हो जाएगी जेब

फीचर्स
फीचर्स के मामले में भी हुंडई एक्स्टर ग्रैंड आई10 निओस से एक कदम आगे निकलती दिखती है. केवल 6 लाख रुपये में एक्स्टर के बेस वेरिएंट EX में 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, सभी सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, एलईडी टेल लाइट, फ्रंट पॉवर विंडोज, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिल जाते हैं. वहीं ग्रैंड आई10 निओस में 4 एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, गियरशिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स ही स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं.

साइज और स्पेस
साइज के मामले में भी हुंडई एक्स्टर ग्रैंड आई10 निओस से बेहतर है. एक्स्टर में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं, जबकि ग्रैंड आई10 निओस की पिछली सीट सिर्फ 2 लोगों के लिए ही आरामदाय है. हुंडई एक्स्टर में 185 एनएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जबकि ग्रैंड आई10 निओस में 165 एमएम का ही ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसके अलावा, ग्रैंड आई10 निओस में केवल 260-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जबकि आप एक्स्टर के 391-लीटर बूट स्पेस में ज्यादा सामान ले जा सकते हैं.

Tags: Auto News, Cars, Hyundai, SUV

.