छुटकू सी कार के बल पर मचाया हड़कंप, 1 महीने में बेचीं 71 हजार से गाड़ियां

56

हाइलाइट्स

ह्युंडई ने घरेलू मार्केट में 9 प्रतिशत की बढ़त ली है.
वहीं कंपनी का एक्सपोर्ट 39 प्रतिशत बढ़ गया है.
एक्सटर की बुकिंग 65 हजार का आंकड़ा पार कर गई है.

नई दिल्ली. कार कंपनियों की सेल को देखते हुए अगस्त का महीना भी बेहतरीन निकला है. लगातार लॉन्च हो रही नई कारों के बल पर कंपनियां अपनी सेल बढ़ाने में लगी हुई हैं. लोग भी ऐसी शानदार कारों को खरीदने से पीछे नहीं हट रहे हैं. अब कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी ह्युंडई ने अगस्त में सेल्स के रिकॉर्ड झंडे गाड़ दिए हैं. कंपनी की सेल्स को देख मारुति जैसी कंपनियों को भी घबराहट होना स्वाभाविक है. वहीं टाटा और महिंद्रा जैसी कंपन‌ियां ह्युंडई के इस सेल्स फिगर से हमेशा कम ही रही हैं. ऐसे में ह्युंडई की अगस्त की सेल्स किसी भी कार कंपनी का पसीना छुड़ाने के लिए काफी हैं.

ह्युंडई ने अगस्त में 71,435 यूनिट्स की सेल की है. सालाना आधार पर देखा जाए तो ये बिक्री 15 प्रतिशत से ज्यादा है. अगस्त 2022 के आंकड़ाें को देखा जाए तो ह्युंडई ने 62,210 यूनिट्स की सेल की थी. वहीं घरेलू सेल पर नजर डाली जाए तो इसमें 9 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है. अगस्त में कंपनी ने घरेलू बाजार में 53,830 यूनिट्स की सेल की जो 2022 में 49,510 यूनिट थी.

ये भी पढ़ेंः कार में आए ये नन्हे मेहमान तो समझो हो गया लाखों का नुकसान, जान पर भी बन जाएगा खतरा, पहले ही टाल दें ये मुसीबत

बढ़ गया एक्सपोर्ट
कंपनी के बयान के अनुसार अगस्त 2023 में कारों का एक्सपोर्ट 39 प्रतिशत तक बढ़ गया. युनिट्स के तौरपर देखा जाए तो ये 17,605 रहा. वहीं 2022 में ये 12,700 यूनिट था. ऐसे में कंपनी ने जबर्दस्त बढ़त हासिल की है. गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने अपनी दो नई गाड़ियां बाजार में उतारी हैं. इसमें प्रीमियम सेडान वरना और माइक्रो एसयूवी एक्सटर शामिल है.

हुंडई मोटर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी तरुण गर्ग ने बताया कि कंपनी की 71,435 यूनिट्स की सेल एक्सपोर्ट और घरेलू बाजार में दर्ज की है. उन्होंने बताया कि एसयूवी की मांग मजबूत बनी हुई है और अगस्त की सेल में इस सेगमेंट की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

एक्सटर से मिला फायदा
ह्युंडई ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर को बाजार में उतारा था. इस एसयूवी के लॉन्च होने के साथ ही इसकी मांग तेजी से बढ़ी थी. कंपनी को अब तक इस एसयूवी की 65 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं. इस कार के बल पर कंपनी की सेल में काफी इजाफा हुआ है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Hyundai

.