हाइलाइट्स
कार्निवल की महंगी कीमत बनी इसकी दुश्मन.
बड़े साइज के चलते लोगों ने किया कम पसंद.
अब अपडेट मॉडल कर सकती है कंपनी लॉन्च.
नई दिल्ली. किआ ने जितनी तेजी से इंडिया में कदम रखे, उतनी ही तेजी से उसकी कारें भी लोगों के दिलो दिमाग पर छा गईं. लेकिन किआ की एक कार एसी भी रही जो इतनी शानदार थी कि कोई भी लग्जरी गाड़ी उसके सामने पानी भरती नजर आती लेकिन इस कार को लोगों ने सिरे से नकार दिया. अब हालात ये हो गए कि इस कार को ही कंपनी ने इंडिया में डिस्कंटिन्यू यानि बेचना बंद कर दिया. इस कार में न केवल फीचर्स की भरमार थी बल्कि एक बेहतरीन इंजन और रोड प्रेजेंस इसकी पहचान थीं.
इस कार के बंद होने के पीछे कई कारण रहे. कुछ गलतियां कंपनी की तरफ से हुईं तो कुछ इसके राइवल्स यानि दुश्मन मार्केट पर इस कदर कब्जा जमाए थे कि कार को आगे आने का मौका ही नहीं मिला. आपको बता दें कि ये कार थी Kia carnival, जिसने 2019 में लॉन्च होते ही धमाका मचा दिया था. जो भी इस कार को देखता था वो यही कहता था कि ये इंडिया में लग्जरी एसयूवी और एमपीवी का बाजार पूरी तरह से बदल कर रख देगी. लेकिन हुआ कुछ उल्टा, आइये आपको बताते हैं कि आखिर ये कार क्यों कंपनी को बंद करनी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः Business idea: छोटी सी लागत, 10 लाख रुपये महीने तक होगी कमाई, समझिए इस व्यापार का गणित
कीमत भी बनी कारण
2019 में जब कार्निवल ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में दस्तक दी तो कार की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास थी, समय के साथ ये बढ़ती गई और 35.49 लाख तक पहुंच गई. कंपनी नई थी और ऊपर से कार बिल्कुल नई और काफी बड़ी. लोगों को अब तक इनोवा या फिर फॉर्च्यूनर पर ही पूरा विश्वास था. ऐसे में कार्निवल की कीमत लोगों को ज्यादा लगी. जिसके चलते इस कार की सेल लगातार गिरती चली गई.
तीन वेरिएंट
कार के केवल तीन ही वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किए गए और वो भी एक डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ. ये वेरिएंट थे प्रेस्टीन, लिमोजिन और लिमोजिन प्लस. इन तीनों वेरिएंट में ज्यादा फर्क नहीं था. ऐसे में ये लोगों के एक बड़े समूह को आकर्षित नहीं कर सकती. कार में कंपनी ने 2.2 लीटर का इंजन दिया था जो 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से अटैच था.
कार्निवाल सबसे लग्जरी एसयूवी के तौर पर जानी जाती थी.
बहुत बड़ा साइज
किआ कार्निवल को लग्जरी के लिए बनाया गया था लेकिन इस चक्कर में कंपनी ने कार के साइज को काफी बड़ा कर दिया. ये साइज सिटी राइड के लिए परेशानी बन गया और इसी के चलते ये कार प्राइमरी व्हीकल के तौर पर कम ही लोगों ने पसंद की. हर किसी के लिए ये कार केवल हाईवे पर फैमिली के साथ जाने के लिए रह गई. इसी के चलते सिंगल कार रखने वाले लोगों की प्रिफरेंस लिस्ट में इसने जगह ही नहीं बनाई.
दो महीने में नहीं बिकी एक भी यूनिट
किआ ने जनवरी 2023 में 1003 कार्निवल की यूनिट्स सेल कीं लेकिन ये आंकड़ा फरवरी से गिरने लगा और हालात ये हो गए कि अप्रैल और मई में कंपनी एक भी यूनिट इस कार की बेच नहीं सकी. ये भी एक बड़ा कारण था कि कंपनी ने इस कार को अब अपनी वेबसाइट से हटा लिया है और इसकी इंडिया में सेल बंद कर दी गई है. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि कार्निवल का अपडेटेड वर्जन भी जल्द लॉन्च हो सकता है. यदि ऐसा होता है तो उम्मीद रहेगी कि कार की कीमत के साथ ही कई और बदलाव इसमें देखने को मिलेंगे.
फीचर्स एक से बढ़कर एक
किआ ने इस कार को कुछ इस तरह से डिजाइन किया था कि थर्ड रो में बैठने वाले पैसेंजर को भी पूरा कंफर्ट मिले. इसमें थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल एसी दिया गया था. वहीं पैनारॉमिक सनरूफ, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, बैक रो के लिए 10.1 इंच का टचस्क्रीन डिस्पले, वन टच स्लाइडिंग डोर, 6 एयरबैग, ईएससी, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स थे.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Kia motors
FIRST PUBLISHED : June 21, 2023, 19:48 IST
.