चंडीगढ़ में छात्राओं की आपत्तिजनक फोटो वायरल मामला: पुलिस ने स्नैपचैट से मांगी आईडी की जानकारी, एक संदिग्ध छात्र से पूछताछ

54
  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Objectionable Photo Of Girl Students Goes Viral In Chandigarh| Snapchat ID Update| Student Photo Viral Update| Chandigarh Police Update

चंडीगढ़17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़ के एक निजी स्कूल के 70 छात्राओं के आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के मामले में पुलिस अब एक्शन में नजर आ रही है। पुलिस ने जिस आईडी से स्नैपचैट की वॉल पर यह फोटो डाली गई थी, उस आईडी के बारे में जानकारी मांगी है। वहीं स्नैपचैट की तरफ से भी पुलिस से पूछा गया है कि उन्हें कब से कब तक की जानकारी चाहिए। आज पुलिस स्कूल में जाकर कुछ पीड़ित छात्राओं से पूछताछ कर सकती है।

एक संदिग्ध छात्र से पूछताछ

.