चंडीगढ़ में एक नाबालिग ने की आत्महत्या: लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर रही थी मृतिका, प्रेम प्रसंग का शक

58

चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में रहने वाली एक नाबालिग युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक युवती लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर रही थी। उसके पिता भी पीजीआई में लैब टेक्नीशियन बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें एक धर्म विशेष के युवक का नाम लिखा हुआ है। इसलिए पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है।

सुबह तक युवती घर पर ठीक थी। इसका भाई जालंधर चंडीगढ़ पुलिस के लिए कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा देने गया था। युवती ने उसे खाना बनाकर भेजा था उसके बाद इसने आत्महत्या की है। खबर लिखे जाने तक पुलिस अभी मामले की पड़ताल कर रही है

परिजनों के नहीं हुए बयान दर्ज

अभी तक परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा कर शब परिजनों को सौंप दिया है। अब परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

.