हाइलाइट्स
झुंझुनूं के पिलानी इलाके में सामने आई वारदात
साले की हत्या करने का आरोपी दामाद सीआरपीएफ में है
आरोपी ने अपने दोस्त की सहायता से साले को गला दबाकर मार डाला
झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना इलाके के बीगोदना गांव में रिश्तों को तार तार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक घर जमाई के मन में ससुराल की प्रोपर्टी का लालच आ गया. उसे हासिल करने के लिए उसने अपने साले को मारकर उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने आरोपी घर जमाई को गिरफ्तार कर लिया है. उसने प्रोपर्टी हथियाने के लिए साले की हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने साले का गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को नहर में फेंक दिया.
झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि बीगोदना की विमला देवी ने इस संबंध में पिछले दिनों पिलानी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका दामाद जगबीर सिंह सीआरपीएफ दिल्ली में नौकरी करता है. उसको घर जमाई बना रखा है. विमला देवी ने बताया कि उसका लड़का अनिल कुमार मंदबुद्धि है. उसको जमाई जगबीर सिंह इलाज कराने का बहाने कर अपने साथ गाड़ी में बिठाकर ले गया. लेकिन दोनों ही वापस नहीं लौटे.
आरोपी दामाद साले का इलाज कराने का बहाने कर साथ ले गया था
इस पर अनिल कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस को तलाशी के दौरान हरियाणा के बादली थाना इलाके से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश नहर में मिली है. उसके बाद पिलानी पुलिस ने अनिल के परिजनों को वहां ले जाकर शव की शिनाख्त करवाई. परिजनों ने कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान की अपने बेटे के रूप में कर दी. उसके बाद परिजनों ने अपने दामाद जगबीर और उसके साथी मनोज पर अनिल की हत्या करने का शक जताया.
पुलिस ने नरहड़ छावनी के रास्ते से आरोपी को किया गिरफ्तार
इस पर पिलानी पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू की. पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आखिरकार जगबीर तक पहुंच गई. उसके बाद पुलिस ने बुधवार को जगबीर सिंह को नरहड़ छावनी के रास्ते से गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी जगबीर सिंह ने अपने साथी मनोज के साथ मिलकर साले की हत्या करने की बात कबूल कर ली. पुलिस आरोपी जगबीर सिंह से और पूछताछ करने में जुटी है. वहीं उसके साथी मनोज कुमार की गिरफ्तारी को लेकर उसके संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही है.
.
Tags: Crime News, Jhunjhunu news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 20:03 IST