पप्पू पाण्डेय/ सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब गोकशी की बात कहकर लोग प्रदर्शन करने लगे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने ना सिर्फ गोवंश बरामद किया, बल्कि गोकशी में लिप्त चार लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने इनके दो और साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
वहीं पुलिस को मौके से गोवंश के अवशेष भी बरामद किए हैं. फिलहाल सुल्तानपुर जिले की जयसिंहपुर थाने की पुलिस ने गोमांस को बरामद करते हुए 4 लोगों गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस गिरफ्त में चार गौ-तस्कर
दरअसल ये मामला है जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी बाजार के करीब गांव का है. जहां गौकसी की सूचना बाद आनन फानन पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर पुलिस को करीब 3 क्विंटल से अधिक गोमांस मिला और कुछ अवशेष भी मिले. वहीं पुलिस ने मौके से दो गोमांस तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उनके और दो साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस की माने तो अभी तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार अभियुक्तों न्याय संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
बजरंग दल ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
वहीं मौके पर पहुंचे सुल्तानपुर जिले के बजरंग दल जिला सहसंयोजक प्रांजल सिंह व बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि गौमाता की निर्मम हत्या करने वालों को कठोर सजा दी जाए. अगर पुलिस मामले में लीपापोती करती है तो बजरंग दल प्रदर्शन करने को मजबूर होगा.
आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी
वहीं सुल्तानपुर के अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद मौके पर जयसिंहपुर कोतवाली और सेमरी चौकी की पुलिस फोर्स पहुंची थी. पुलिस में मामले की जांच की उसके बाद मिली तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. अब तक पुलिस टीम द्वारा 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
.
Tags: Amethi News Today, Amethi Police, Big crime, Sultanpur news
FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 22:40 IST