हाइलाइट्स
राॅयल एनफील्ड लाॅन्च करेगी नई बाइक.
450सीसी का मिलेगा इंजन.
हिमालयन का रोडस्टर वर्जन भी होगा लाॅन्च.
नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द इंडियन मार्केट में एक नई बाइक लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की अगली बाइक 450cc की हिमालयन हो सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बाइक के नाम का ऐलान नहीं किया है. अब हाल ही में सामने आये ट्रेडमार्क की तस्वीरों ने इस बाइक के नाम को लेकर सनसनी फैला दी है. दरअसल, इंटरनेट पर रॉयल एनफील्ड की एक 450cc बाइक की ट्रेडमार्क की जानकारी सामने आई है, जिसमें इसके नाम का खुलासा हो गया है.
ट्रेडमार्क की जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस बाइक को Guerrilla 450 (गुरिल्ला 450) के नाम से रजिस्टर करवाया है. हालांकि, इससे यह साफ़ नहीं हो पाया है कि आने वाली 450cc बाइक का नाम Guerrilla ही होगा, लेकिन ट्रेडमार्क से यह साफ है कि कंपनी इस नाम की बाइक पर काम रही है. जानकारी यह भी है कि कंपनी इस बाइक को हिमालयन 450 को लॉन्च करने के बाद उतार सकती है.
हिमालयन का लॉन्च होगा हार्डकोर वर्जन
कंपनी हिमालयन 450 को लॉन्च करने के साथ ही इसके हार्डकोर वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है. यह बाइक डकार रैली जैसे इंटरनेशनल बाइक रैली चैंपियनशिप में उतारी जाएगी. जानकारी के मुताबिक कंपनी नई 450cc बाइक को नवंबर में लॉन्च करने का प्लान बना रही है. वहीं खबरें ये भी हैं कि Guerrilla 450 हिमालयन पर आधारित नेकेड रोडस्टर बाइक हो सकती है जिसमें हिमालयन 450 का ही इंजन लगाया जाएगा.
कैसा होगा नया इंजन
जानकारी के मुताबिक, नया 450cc इंजन लिक्विड कूलिंग तकनीक के साथ आएगा. यह इंजन 40 बीएचपी की पॉवर और 40 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. कंपनी इस इंजन को रिट्यून का अलग-अलग बाइक्स में इस्तेमाल कर सकती है. कंपनी पहले से ही अपनी कुछ बाइक्स में जे-सीरीज की 350cc इंजन का इस्तेमाल कर रही है. यह इंजन नई क्लासिक 350, मिटिओर 350 और हंटर 350 के साथ आता है. एक ही इंजन को अलग-अलग तरह से ट्यून करके तीनों बाइक्स में लगाया गया है.
.
Tags: Auto News, Bikes, Royal Enfield
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 18:19 IST
.