खाजूवाला गैंगरेप एवं मर्डर केस: आखिरकार पकड़ा गया मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई

177

हाइलाइट्स

खाजूवाला गैंगरेप एवं मर्डर केस अपडेट
बीते 12 दिनों से फरार था मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई
केस में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी दर्ज है एफआईआर

संदीप हुड्डा/मनीष दाधीच.

सीकर/बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले के खाजूवाला में दलित युवती से गैंगरेप कर हत्या (Khajuwala gangrape and murder case) करने के मामले में पुलिस ने आखिरकार मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई को दबोच (Dinesh Bishnoi Arrested) लिया है. दिनेश बिश्नोई को सीकर पुलिस ने रोडवेज डिपो से गिरफ्तार किया है. बाद में उसे बीकानेर पुलिस को सौंप दिया गया. इस जघन्य वारदात के बाद बीकानेर में बवाल मचा हुआ है सूबे में इस पर राजनीति गरमाई हुई है. दिनेश बिश्नोई पर पुलिस ने 40 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को बीकानेर और झुंझुनू पुलिस से यह इनपुट मिला था कि आरोपी दिनेश बिश्नोई नवलगढ़ से बस में बैठकर सीकर के लिए रवाना हुआ है. इस पर सीकर पुलिस ने दादिया टोल पर नाकाबंदी करवाकर बसों की चेकिंग शुरू की. इसके साथ-साथ सीकर बस डिपो और जयपुर रोड पर स्थित सभी टोल बूथ पर नाकाबंदी शुरू की गई. आरोपी की फोटो लेकर सभी बसों में पुलिसकर्मियों ने जांच की.

गैंगरेप और मर्डर केस की जांच एसआईटी कर रही है
इसी दौरान सीकर डिपो में पहुंची एक बस में पुलिसकर्मियों ने फोटो के आधार पर आरोपी को पहचान लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. दिनेश बिश्नोई वारदात के बाद बीते 12 दिन से फरार चल रहा था. इस वारदात के बाद मचे बवाल को देखते हुए इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. लेकिन मुख्य आरोपी दिनेश का कोई सुराग नहीं मिलने पर पहले उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. बाद में उसे बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया गया था.

राजस्थान: दलित छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या, आरोपियों में 2 पुलिसकर्मी शामिल, गहलोत सरकार घिरी 

दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी दर्ज है यह मामला
उल्लेखनीय है कि खाजूवाला दलित युवती गैंगरेप केस में मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई और खाजूवाला थाने के दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिसकर्मी मनोज को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाद में उसे तत्काल पुलिस सर्विस से बर्खास्त भी कर दिया गया था. वहीं दूसरे पुलिसकर्मी भागीरथ को संस्पेड किया गया है. इस मामले में लपेटे में आए खाजूवाला थाने के एक पूर्व एसएचओ को भी निलंबित किया चुका है. पुलिस ने केस में दिनेश बिश्नोई के पिता और आरोपियों को कमरा उपलब्ध करवाने वाले शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है.

Tags: Bikaner news, Crime News, Gang Rape, Murder case, Rajasthan news, Sikar news