दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरी की 100 से ज्यादा वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह जानी उर्फ तानी गिरोह के एक बदमाश कुलदीप उर्फ लकी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह गिरोह दिल्ली के अलावा एनसीआर, हरियाणा और यूपी में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.
तानी गिरोह के गिरफ्तार बदमाश कुलदीप ने बताया कि वह वाहन चोरी करके ऑनलाइन डिमांड आने पर वाहन को नेपाल भेजते थे.
पुलिस ने बताया है कि आरोपी कुलदीप को चोरी के चार वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है.
बताया जा रहा है कि इस गिरोह का हुंडई, मारुति और किआ कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ गठजोड़ था. यह कर्मचारी इस गिरोह को वाहनों के कोड उपलब्ध करवाते थे.
गाड़ियों का कोड मिलने के बाद यह गिरोह चीन के अलीबाबा की प्रोग्रामिंग किट में कोड डालकर कार का स्टेयरिंग लॉक खोल लेते थे.
स्टेयरिंग लॉक खुलने के बाद यह सेंसर चाबी में उस कोड का इस्तेमाल करके गाड़ी को चुरा लेते थे.
कार चोरी करने के बाद यह गिरोह वाहन को ऐसी जगह पर खड़ा कर देते थे जहां लोगों का आना-जाना कम होता था. ऑर्डर मिलने पर यह कार नेपाल पहुंचा देते थे.
गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया है कि रिजवान उनके गिरोह का सरगना है. वह उससे वर्ष 2021 में मिला था.
आरोपी कुलदीप ने बताया कि रिजवान चीन की अलीबाबा कंपनी से प्रोग्रामिंग किट मंगाता था.
आरोपी कुलदीप ने बताया कि वह कार का शीशा तोड़कर स्टेयरिंग के नीचे तार लगाकर नया कीबोर्ड जनरेट कर दो मिनट में गाड़ी चोरी कर लिया करते थे.
इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस मामले में गिरोह के बाकी साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
.
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 11:58 IST