क्या भाजपा नेता मनोहर लाल खटटर को दिखा रहे मुंगेरी लाल के सपने ???

122
ख़बर सुने

रजत राणा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर मुख्यमंत्री व करनाल के विधायक पद से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जिस कारण करनाल लोकसभा सबसे हॉट सीट हैं हालांकि अभी तक कांग्रेस या यूं कहूं इंडिया गठबंधन ने अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरा हैं जिस कारण शायद सावन के अंधे को सब हरा हरा ही दिख रहा हैं, मैं ये इसलिए बोल रहा हूं क्यों ये ही हाल इस वक़्त भाजपा नेताओं का हैं, भाजपा नेता लगभग हर मंच से ये दावा कर रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से लोकसभा देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतकर दिल्ली जायेंगे, कुछ भाजपा नेताओं ने जीत का आंकड़ा भी बता डाला, उनका कहना हैं पूर्व मुख्यमंत्री 8 लाख से ज्यादा वोटो से जीत रहे हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी लहर चली हुई थी उस लहर में संजय भाटिया ने देश में दूसरी सबसे बड़ी जीत करनाल से दर्ज की थी, इस बार न नरेंद्र मोदी की लहर हैं और न ही मनोहरलाल खटटर की। इस बार ग्रामीण क्षेत्र में जिस प्रकार भाजपा उम्मीदवारों का विरोध हो रहा हैं उसको देख कर लग नहीं रहा कि गावों से भाजपा को ज्यादा वोट मिलेंगे।

भाजपा का दबदबा शहरी वोट बैंक में ज्यादा रहा हैं पिछले लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के कारण ग्रामीण क्षेत्र से संजय भाटिया को बम्पर वोट मिले थे तभी वो इतनी ज्यादा वोटों से जीत पाए थे, लेकिन जीत के बाद संजय भाटिया ने ग्रामीण क्षेत्र की तरफ देखा भी नहीं, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के वोटर काफ़ी नाराज हैं, उसके बाद किसान आंदोलन के कारण जाट व सिख वोटर भाजपा से नाराज हैं तो वहीं hr बार भाजपा को वोट करने वाला राजपूत समाज भी काफ़ी नाराज दिखाई दे रहा हैं, जिस कारण इस बार भाजपा की ड़गर काफ़ी कठिन दिख रही हैं, यहाँ अगर कांग्रेस ( इंडिया गठबंधन ) अगर मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारता हैं तो यहाँ चुनाव फंस सकता हैं। भाजपा को चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता हैं इस बार चुनाव जीतना भाजपा के लिए पिछले लोकसभा चुनाव की तरह आसान नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद भाजपा के नेता पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को मुंगेरी लाल के सपने दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, अगर चुनाव में कुछ ऊपर नीचे हुआ या जीत का अंतर देश में सबसे बड़ा न हुआ तब मनोहर लाल उन्हें अँधेरे में रखने वाले नेताओं का क्या हाल करेंगे, इसका अनुमान लगाना अभी आसान नहीं हैं।