कैथल से पुर्तगाल के लिए गया युवक लापता: 3 महीने नहीं मिला कोई सुराग; परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार

144

कैथल20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कैलरम निवासी साहिल।

हरियाणा के कैथल से पुर्तगाल गया कैलरम निवासी युवक साहिल लापता है। उसका करीब तीन महीने से कोई सुराग नहीं लग रहा है। इसको लेकर मंगलवार को गांव कैलरम के ग्रामीणों ने गांव में ही पंचायत कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में आरोपी मुख्य एजेंट की गिरफ्तारी न होने से रोष है।

पंचायत में ग्रामीणों ने ऐलान किया कि हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को जाम करेंगे। डीएसपी कलायत सज्जन सिंह ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों ने मुख्य एजेंट की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी को 5 दिन का समय दिया है।

कलायत के डीएसपी को ज्ञापन देते हुए ग्रामीण।

कलायत के डीएसपी को ज्ञापन देते हुए ग्रामीण।

सीएम-डीजीपी तक को दे चुके शिकायत

गांव कैलरम के पूर्व सरपंच पवन ने बताया कि साहिल को उसके पिता ने एजेंटों के माध्यम से 12 लाख रुपए देकर पुर्तगाल भेजा था। लेकिन वह रास्ते में लीबिया में ही लापता हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक को एजेंटों के ​खिलाफ ठोस कार्रवाई और युवक को ढूंढने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन फिर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

यह है पूरा मामला

गांव कैलरम निवासी युवक साहिल के पिता शिव कुमार ने शिकायत दी थी कि कलायत के ही निवासी उमर पाल राणा, प्रेम और पवन सैनी ने उसके बेटे को पुर्तगाल भेजने की बात की। उसका बेटा साहिल यहां बेरोजगार था और वह 12वीं पास ही है। इसलिए 12 लाख रुपए में एजेंटों से सौदा तय हुआ था। इसके बाद 11 लाख 97 हजार रुपए एजेंटों को दे दिए थे। इस मामले में डीएसपी सज्जन ​सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को आश्वासन दे दिया है। जल्द ही एजेंटों की गिरफ्तार की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

.