केस से धारा हटाने के नाम पर दो लाख की रिश्वत लेते ईएसआई गिरफ्तार

142

अम्बालाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अम्बाला/पंचकूला | एसीबी ने सोमवार को अम्बाला के महेशनगर में तैनात ईएसआई/एसआई रूप सिंह को 2 लाख रु. रिश्वत लेते पंचकूला से गिरफ्तार किया है। ईएसआई ने अम्बाला में दर्ज एक केस से नाम हटाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने अम्बाला के शाहपुर निवासी सोहन लाल की शिकायत पर कार्रवाई की है। एसीबी ने सादी वर्दी में ईएसआई को मिठाई की दुकान पर पकड़ा। दरअसल, 2018 में अम्बाला में 6 लोगों के खिलाफ दोगुना पैसा करने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। इनमें सोहनलाल भी आरोपी था।

.