केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म।

7

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म।

करनाल ( रजत राणा )

केंद्रीय मंत्री एवं करनाल के सांसद श्री मनोहर लाल ने करनाल के सेक्टर-12 में स्थित सुपर मॉल में शनिवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण, असंध के विधायक श्री योगेंद्र राणा, बीजेपी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बृज गुप्ता व करनालवासी मौजूद रहे, जिन्होंने फिल्म को दिखा।

फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म 27 फ़रवरी, 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की महत्वपूर्ण सच्चाई को दिखाया गया है । फ़िल्म निर्माता ने इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभाला और यह फिल्म हमें आत्ममंथन करने के लिए प्रेरित करती है।

 

फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक पत्रकार ने सच्चाई को उजागर किया। जबकि कुछ लोगों ने गोदरा की सच्चाई को छिपाया था। अब सच्चाई को सामना लाया गया है। फिल्म आंख खोलने वाले दृश्य प्रस्तुत करती है। पता चलता है कि गोदरा में कार सेवकों की बोगी को जला दिया गया था। यह सनसनीखेज मामला था। उन्होंने आमजन से फिल्म देखने की अपील की है। फिल्म के निर्माता ने फिल्म के माध्यम से इस घटनाक्रम की सच्चाई को देश के सामने उजागर किया, जिस घटना से पूरा देश अनभिज्ञ था। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस फिल्म का स्टेट जीएसटी फ्री किया गया है। इस अवसर पर एचडब्लूएसटीएसएचआई की चेयरपर्सन मेघा भंडारी, पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।