किस्से-कहानी और चुटकुले सुनाएगी ये कार, हिंदी में लेगी वॉइस कमांड

160

हाइलाइट्स

एस्टर में ADAS फीचर भी दिया गया है.
कार पर फिलहाल कंपनी 1.5 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है.
5 वेरिएंट्स में ऑफर की जाती है एस्टर.

नई दिल्ली. आर्टिफिशिअल इंटेलिजेंस (AI) की चर्चा दुनियाभर में है. नई टेक्नोलॉजी को लेकर कई तरह के प्रयोग भी किए जा रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी कार यदि आर्टिफिशिअल इंटेलिजेंस से लैस हो तो क्‍या होगा. अब इसको लेकर सोचना नहीं है, क्योंकि मार्केट में ऐसी कार मौजूद है और इंडिया में ये काफी लंबे समय से बिक भी रही है. इस कार को बनाया है मॉरिस गैराज यानी MG ने. ये देश की पहली एआई फीचर से लैस कार है. कार की खास बात है कि ये विकिपीडिया के जरिए जानकारी लेती है. ये आपको किस्से कहानियां और चुटकुले तो सुनाती ही है, साथ ही आपके हिंदी वॉइस कमांड पर काम करती है. ये 35 से ज्यादा हिंग्‍लिश कमांड को सपोर्ट करती है.

इस कार को लेने के अपने कई फायदों में से एक फिलहाल जो बड़ा फायदा आपके लिए है वो कंपनी की ओर से दिया जाने वाला डिस्काउंट है. एस्टर पर कंपनी जून में 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ये ऑफर कैश, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः क्या Punch के बुरे समय की शुरुआत है? Hyundai का दांव बिगाड़ देगा खेल, Tata को सेफ्टी फीचर्स में ही मिलेगी मात

कार कुल पांच वेरिएंट्स में आती है. इसके एस्पिरेटेड इंजन वेरिएंट पर आपको 75 हजार रुपये की छूट मिल रही है, वहीं टर्बो वेरिएंट पर 1.50 लाख तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कार की कीमत की बात की जाए तो ये 10.85 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्‍ध है.

दो इंजन ऑप्‍शन
कार को दो इंजन ऑप्‍शन में ऑफर किया जाता है. इसमें 1.5 लीटर का एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. 1.5 लीटर इंजन 108 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं टर्बो इंजन 138 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है. दोनों ही इंजन मैनुअल और सीवीटी ऑप्‍शन के साथ अवेलेबल हैं.

शानदार फीचर्स
कार में आपको पैनारॉमिक सनरूफ, एआई असिस्टेंस, ADAS, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3 स्टीयरिंग मोड्स, 3 डैशबोर्ड थीम और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ही 360 डिग्री कैमरा व्यू भी मिलता है.

Tags: Auto News, Car Bike News, MG motors

.