कार हंसते-हंसते काट लेगी बरसात, अगर लगवा लेंगे ये 7 एक्सेसरीज

200

Car Accessories For Monsoon : मानसून के दौरान लगातार बारिश से कार चालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बारिश के कारण सड़कों में पानी भर जाता है और वातावरण में धुंध के कारण विजिबिलिटी भी कम हो जाती है. ऐसे में एक्सीडेंट होने की संभावना भी बनी रहती है. पानी के वजह से कार में मिट्टी और धूल भी अधिक चिपकती है जिससे कार में जंग भी लगने लगता है. .