कार लोन को चुकाते ही करवा लें काम, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान!

154

03

बैंक से NOC मिलने के बाद आपको parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाकर, अपना अकाउंट बनाकर Vehicle Related Services में Hypothecation Termination की डिटेल्स भरनी होगी. हाइपोथिकेशन (Hypothecation) के इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद ऑनलाइन फीस जमा करनी होती है. फिर इसकी रसीद की फोटोकॉपी, ऑरिजनल RC, NOC की कॉपी, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) और इंश्योरेंस की कॉपी को आपके संबंधित RTO में स्पीड पोस्ट से भेजनी होती है.

.