कार में ये फीचर मतलब सोने पर सुहागा, भारत में 5 कारें हैं इससे लैस

167

03

Honda City: इस लिस्ट में ADAS के साथ आने वाली दूसरी कार होंडा सिटी है. होंडा सिटी हाइब्रिड में कैमरा बेस्ड ADAS सूट का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने इस फीचर को अपनी कारों में ‘होंडा सेंसिंग’ (Honda Sensing) का नाम दिया है. इस सूट में लेन कीप असिस्ट, कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो हेडलैम्प बीम एडजस्टमेंट जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं. फेसलिफ्ट के बाद, Honda City (V, VX, और ZX) के पेट्रोल संस्करण ADAS से लैस हो चुके हैं. 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी की कीमत 11,57,000 रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती है. (Image: Honda India)

.