कार खरीदने की है प्लानिंग? 5 फीचर्स का रखना ध्यान, ये नहीं हुए तो रहेगा खतरा

165

हाइलाइट्स

कार में कुछ सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाते हैं.
एयरबैग कम से कम 2 होने जरूरी हैं.
वहीं इंजन इंमोब‌िलाइजर के बारे में भी जरूर पता करें.

नई दिल्ली. यदि आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट कार लेने का प्लान हैं तो ये खबर आपके लिए है. कार खरीदने से पहले आपको कुछ जरूरी फीचर्स का ध्यान रखना चाहिए. ये फीचर्स आपकी और आपकी परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी होते हैं. ऐसे में यदि आप बेस मॉडल कार भी खरीद रहे हैं तो इन फीचर्स के बारे में जरूर जानकारी लें.

ये फीचर्स आपको न केवल बड़े हादसों से बचाते हैं बल्कि ये ड्राइविंग के दौरान भी आपके लिए बेहद कारगर साबित होते हैं. आइये आपको बताते हैं कौन से हैं वो फीचर और आपके लिए इनका क्या है फायदा.

यह भी पढ़ें : 4 पहियों पर चलता हुआ महल अब आप भी करवा सकते हैं बुक, टोयोटा लेकर आई धांसू स्कीम, बस 2 लाख का होगा खर्च

ABS: एबीएस यानि एंटी लॉक ब्रेकिंग ‌सिस्टम, अब ये लगभग सभी कारों में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया जाता है. ये आपकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है और ये आपकी कार को स्क‌िड होने यानि फिसलने से बचाता है. तेज स्पीड में कार को तेजी से मोड़ने के दौरान आपकी कार अचानक फिसलने से बचेगी. ऐसे में आप सुरक्षित रहेंगे.

एयर बैग: वैसे तो केंद्र सरकार ने अक्टूबर से सभी गाड़ियों में 6 एयर बैग देने का नियम बना दिया है लेकिन फिलहाल कारों में दो एयरबैग आते हैं. आप कार लेने से पहले ये जरूर चैक करें कि आपकी कार में दो एयरबैग हैं या नहीं. ये ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए होते हैं. हादसे की स्थिति में ये आपको बचाते हैं.

क्रैश गार्डः कार लेने दौरान जरूर पूछें कि कार में क्रैश गार्ड है या नहीं. ये कार के चारों तरफ बना एक केज जैसा होता है जो गाड़ी के पलटने या फिर उसके टकराने की स्थिति में अंदर बैठे लोगों को सुरक्षित रखने का काम करता है.

रियर पार्किंग सेंसरः कार में रियर पार्किंग सेंसर होने काफी जरूरी होते हैं. ये कार बैक करते समय या पार्क करने के दौरान आपके लिए मददगार होते हैं. इनके नहीं होने पर आपको कार बैक करने में बेहद परेशानी होगी और आपकी कार दूसरी गाड़ी से अड़ भी सकती है.

इंजन इंमोबिलाइजरः लगभग सभी कारों में इंजन इंमोबिलाइजर स्टैंडर्ड फीचर हो गया है लेकिन फिर भी इस फीचर के बारे में आप जरूर चैक करें. ये आपकी कार को सुरक्षित रखने में मदद करता है. इस फीचर के होने पर कोई भी आपकी कार को जल्द चुरा नहीं सकेगा. किसी के दरवाजा बिना चाबी के खोल लेने पर इंजन को स्टार्ट नहीं किया जा सकेगा.

Tags: Auto News, Car Bike News

.