हाइलाइट्स
ये एक प्लगइन हाईब्रिड है.
कार केवल 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है.
वहीं इसकी टॉप स्पीड 285 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
नई दिल्ली. आपने लाखों और कई बार कुछ करोड़ की कारों के बारे में जरूर सुना होगा. जिस भी सुपर लग्जरी कार के बारे में आपने सुना होगा उसकी कीमत 1 या 2 करोड़ तक होगी. लेकिन देश में एक ऐसी कार लॉन्च हो गई है जिसकी कीमत इतनी है कि आप एक लग्जरी फ्लैट के साथ ही बेहतरीन एसयूवी खरीद सकते हैं और अपना एक छोटा मोटा बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. दरअसल इंडिया में बेंटले ने अपनी फ्लाइंग स्पर हाईब्रिड (Bentley Flying Spur Hybrid) को लॉन्च कर दिया है. कार की कीमत 5.25 करोड़ रुपये एक्स शोरूम रखी गई है.
इस अल्ट्रा लग्जरी कार में कंपनी ने शानदार पावर का इंजन दिया है. इसमें आपको V8 और W12 दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. कार प्लग इन हाईब्रिड के साथ लॉन्च की गई है. खास बात ये है कि कार को केवल एक ही डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा. ये गुरुग्राम स्थित एक्सक्लूसिव मोटस्र के जरिए ही बुक की जा सकती है. ये बेंटले के देश में अकेले डिस्ट्रीब्यूटर हैं.
60 तरह के कलर्स
बेंटले की इस नई कार में भी कस्टमाइजेशन के ऑप्शंस मिलेंगे. कार को आप 60 से ज्यादा एक्सीटरियर कलर ऑप्शंस में डिजाइन कर सकते हैं. वहीं इसके इंटीरियर को आप अपने कंफर्ट के अनुसार डिजाइन करवा सकते हैं, साथ ही फीचर्स को भी अपने हिसाब से कम या ज्यादा करवा सकते हैं.
कैसे मिलेंगे फीचर्स
कार में आपको डार्क टिंट ट्रीटमेंट के साथ मैट्रिक्स ग्रिल मिलेगा, सर्कुलर एलईडी हेडलाइट्स, क्रिस्टल-लाइक डीआरएल, 10-स्पोक 22-इंच अलॉय व्हील और स्क्वायर-आउट एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं. फीचर्स के मामले में फ्लाइंग स्पर हाइब्रिड 12.3 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम, 21-चैनल साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे कई फीचर्स से लैस है.
दमदार इंजन
कार में 2.9 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें आपको 18 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है. ये प्लग इन हाईब्रिड होगी. कार नॉर्मल पेट्रोल इंजन पर 410 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी. वहीं हाइब्रिड मोड पर 536 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी. कार केवल 4.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. वहीं कार की टॉप स्पीड 285 किमी प्रति घंटे तक जाती है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 13:46 IST
.