कारों की बिक्री में इस कंपनी ने बना दिया नया रिकाॅर्ड, 1.81 लाख वाहन बेचकर बनी नंबर-1, विदेशी भी हुए दीवाने

95

हाइलाइट्स

मारुति ने सेल्स में बना दिया नया रिकाॅर्ड.
एक महीने में बेची 1.81 लाख से ज्यादा कारें.
एसयूवी की डिमांड बढ़ी.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने सितंबर 2023 में कारों की बिक्री में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. कंपनी ने बीते महीने सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज कराते हुए 1,81,343 लाख वाहनों की बिक्री की है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 1,76,306 वाहनों की बिक्री की थी. इसी दौरान कंपनी ने देशभर में अपने डीलर्स को 1,76,306 वाहनों का डिस्पैच भी किया। बता दें कि कंपनी ने अगस्त 2023 में 1,56,114 यूनिट्स की बिक्री की थी. आइए जानते हैं कैसा रहा मारुति की कारों का प्रदर्शन.

मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि कुल यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री पिछले महीने 2% बढ़कर 1,50,812 यूनिट हो गई, जो सितंबर 2022 में 1,48,380 यूनिट थी. अप्रैल-सितंबर की अवधि में, कंपनी की कुल बिक्री 10 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर गई. मारुति ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 10,50,085 वाहनों को बेचा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 9,85,326 यूनिट्स थीं. कार निर्माता ने कहा कि यह पहली बार है कि कंपनी ने 6 महीनों में 10 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है.

कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटी
कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसकी एंट्री लेवल कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. मारुति ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 10,351 यूनिट रही, जो कि एक साल पहले की अवधि में बेची गईं 29,574 यूनिट से 65 फीसदी कम है. कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी पिछले महीने घटकर 68,552 यूनिट रह गई, जो सितंबर 2022 में 72,176 यूनिट थी.

वाहनों का एक्सपोर्ट बढ़ा
हालांकि, यूटिलिटी वाहनों (UV) का डिस्पैच पिछले साल सितंबर में 32,574 यूनिट से 82 प्रतिशत बढ़कर 59,271 यूनिट हो गया. कंपनी ने कहा कि उसकी कारों का कुल निर्यात पिछले साल बेचे गए 21,403 यूनिट की तुलना में बढ़कर 22,511 यूनिट हो गया.

Tags: Auto News, Auto sales, Maruti Suzuki

.