कर्ण लेक के पास बाईक समेत नहर में डूबा युवक , गौतखोरो ने बाईक निकाली, युवक की तलाश जारी 

5

कर्ण लेक के पास बाईक समेत नहर में डूबा युवक , गौतखोरो ने बाईक निकाली, युवक की तलाश जारी 

 

करनाल ( रजत राणा ) 

करनाल मे पश्चिमी यमुना नहर मे एक युवक बाईक समेत डूब गया जिसके बाद अफरा तफरी मच गयी, जिसकी सुचना तुरंत पुलिस व गोताखोर को दी गयी, गोताखोर ने सर्च अभियान चलाया तो नहर से बाईक को बाहर निकाल दिया गया लेकिन अब तक युवक नहीं मिल पाया हैं जिसके लिए सर्च अभियान जारी हैं

मिली जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर की शाम को करनाल की पश्चमी यमुना नहर में कर्ण लेक के पास के एक व्यक्ति बाईक समेत नहर में डूब गया जिसकी अभी तक कोई पहचाहन नहीं हो पाई है बाईक का नंबर HR 05 Z 0342 प्लेटिना बाईक है

गोताखोर करण ने सूचना दी की चश्मदीदों के द्वारा कल शाम को एक व्यक्ति को नहर में बाईक समेत डूबता देखा जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी पुलिस ने मोके पर गोताखोर की टीम को बुलाया शाम को गोताखोर ने अपनी टीम के साथ तलाश जारी की परन्तु शाम को कोई भी सुराग नहीं मिला आज सुबह फिर गोताखोर की टीम ने सर्च अभियान चलाया लेकिन व्यक्ति नहीं मिल पाया, इस दौरान नहर से युवक की बाईक बरामद कर लिया गया, जिसके बाद बाहर निकाल लिया गया, बाईक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी हैं अब पुलिस बाईक के आधार पर व्यक्ति की पहचान कर रही है और साथ ही गोताखोर की टीम भी नहर में व्यक्ति की तलाश कर रही है।