करनाल में शादी समारोह के बीच पति ने लगाई फांसी, गले में फंदा लगा फर्श पर पड़ा मिला युवक का शव
करनाल ( रजत राणा )
करनाल के मोती नगर निवासी बलिराम पासवान ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परन्तु परिवार का आरोप है की बलिराम पासवान को किसी ने फांसी पर लटकाया है मृतक के तीन बच्चे है दो लड़किया और एक लड़का। मृतक एक निजी होटल में काम करता था मृतक के मामा ने जानकारी देते हुए बताया की जिस घर में मृतक और उसकी पत्नी अपने बच्चो के साथ रहती था वहा कोई बेड या कुर्सी नहीं थी जिस पर चढ़कर मृतक ने फांसी लगाई और न ही मृतक के गले पर फांसी के निशान मिले आपको बता दे की मृतक बलिराम पासवान अपनी पत्नी की बुआ की लड़की की शादी में अपने बच्चो के साथ गया था मृतक शादी समारोह में अपनी पत्नी और तीन बच्चो को छोड़ बीच में ही दोपहर 2 बजे आ जाता है और जब मृतक की पत्नी घर आकर देखती है तो पति का शव जमीन पर लटका हुआ था गले में फंदा था फ़िलहाल पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। जाँच अधिकारी का कहना हैं कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शव गृह में भेज दिया हैं, पोस्टमार्टम कि रिपोर्ट में ही क्लियर हो पायेगा मौत कैसे हुई, पुलिस जाँच कर रही हैं