- Hindi News
- Local
- Haryana
- Karnal
- Karnal (Haryana) Electric Shock Tragedy Update| JE And Foreman Suspended| XEN Dharm Shiag| Karnal Breaking News|
करनालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हादसे के बाद मौके पर पहुंची SDO अदिति की फाइल फोटो।
करनाल के गांव पुंडरक में जोहड़ में बिजली का तार टूटकर पानी में करंट आने 70 पशुओं के घायल हो गए थे। जबकि 2 भैसों की मौत हो गई थी। इस मामले में आज बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता धर्म सुहाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। की गई। जिसमें बिजली विभाग के JE व फॉरमैन को निलंबित कर दिया गया है। वहीं पीड़ित पशुपालक को विभाग की तरफ से ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायत भी दी है।

हादसे में घायल पशुओं का इलाज करते डॉक्टर।
बता दें बीते रविवार को बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। जिसके बाद करनाल DC अनीश यादव द्वारा जांच कमेटी गठित की गई और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से पशुपालकों को हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट मिलते ही बिजली विभाग को भेज दी गई थी। उसी के आधार पर शुक्रवार को बिजली निगम की और से यह कार्रवाई की गई।
पशुपालक रामकरण को हुआ था सबसे ज्यादा नुकसान
बता दें कि इस हादसे में पुंडरक निवासी पशुपालक रामकरण को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उसकी 3 दुधारू भैंस थी। जिसमें दो भैंसे पूरी तरह से पैरालिसिस हो गई थी। जबकि तीसरी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
इन पर हुई कार्रवाई
बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता धर्म सुहाग आज जांच रिपोर्ट आने के बाद JE सुखविन्द्र व अन्य फॉरमैन को निलंबित कर दिया गया है।
.