करनाल में गिरी स्कूल की दीवार: मलबे में दबी 2 कार 3 स्कूटी व 1 बाइक, रात को करीब 11 बजे हुआ धमका

68
  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Karnal
  • Haryana Karna LSchool Wall Collapsed Case Update, 6 Vehicles Buried Under The Debris, The Matter Is Of Sector 13 Guru Harkishan School

करनाल14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबी दोनों कारे।

करनाल के सेक्टर 13 में गुरु हरिकिशन स्कूल की दीवार ढह गई। ग़नीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, मलबे के नीचे दबने से 2 कार, 3 स्कूटी व एक बाइक को भारी नुकसान हुआ है। आस-पड़ोस के लोग स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है। क्योंकि पहले भी कई बार कहा गया था कि दीवार की रिपेअर करवाई जाए लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसका परिणाम सभी के सामने है।

मलबे के नीचे दबी एक्टीवा।

मलबे के नीचे दबी एक्टीवा।

धड़ाम की आई आवाज, घर से बाहर निकले तो स्कूल की दीवार गिरी

.