रोहतकएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
रोहतक | अंबेडकर चौक स्थित मॉडल स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा अन्वी फौगाट ने गुरुग्राम में आयोजित ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में विभिन्न कैटेगरी की प्रतिस्पर्धाओं में अपना वर्चस्व दिखाया। प्रधानाचार्या डॉ. अरुणा तनेजा ने बताया कि अंडर-13 और अंडर-15 कैटेगरी की प्रतिस्पर्धा में अन्वी विनर रहीं। इसके अतिरिक्त, महिलाओं की और टीम प्रतिस्पर्धा में रनर-अप रहीं। इससे पहले गाजियाबाद ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-13 कैटेगरी में अन्वी रनर-अप रहीं। स्कूल प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष एवं उपायुक्त अजय , उपाध्यक्ष रामावतार गुप्ता ने विजेता का हौसला बढ़ाया।
.