आज भारतीय कार बाजार में करीब-करीब दुनिया की सभी स्थापित ऑटोमोबाइल कंपनियां कारोबार कर रही हैं. ये सभी कंपनियां अपनी प्रीमियम कारों के साथ भारत स्पेसफिक गाड़ियां लेकर बाजार में उतरी हैं. आज ऐसी ही एक कंपनी की कहानी. दरअसल, देश की सबसे सफल कार कंपनी मारुति सुजुकी की सफलता का राज भी यही रहा है. इसने करीब चार दशक पहले इस तथ्य को समझ लिया था. तब से वह लगातार विकसित देशों की तुलना में अपेक्षाकृत किफायती गाड़ियां बाजार में उतारती रही है. उसकी एक सबसे सफल कार ऑल्टो भी इस श्रेणी की कार रही है. यह एक बेहतरीन एंट्री लेवल हैचबैक कार है. यह बीते करीब चार दशक से भारतीय कार बाजार में एंट्री लेवल हैचबैक की पर्याय रही है.
खैर, हमारी आज की बातचीत के केंद्र में मारुति नहीं है. हम बात कर रहे हैं एक ऐसी गाड़ी की जो किफायत के मामले में ऑल्टो से भी कोसों आगे निकल गई है. आप इसी से अनुमान लगा सकते हैं कि मौजूदा वक्त में बाजार में बिक रही ऑल्टो के10 मॉडल के इंजन पर इस कंपनी ने सेवन सीटर गाड़ी बना दी है. वह भी सात लाख रुपये के ऑनरोड प्राइस पर. अब सवाल उठता है कि इस कंपनी ने ऐसा क्यों किया. दरअसल, इस वक्त भारत में एक बड़ी आबादी की आय 50 हजार रुपये मासिक के आसपास है. कंपनी इन लोगों तक अपनी कार पहुंचाना चाहती है. उसके टार्गेट बायर्स में यही 50 हजार मासिक वाला वर्ग है.
क्या 50 हजार मासिक वाले खरीद सकते हैं ये कार?
सात लाख रुपये में सेवन सीटर कार की चर्चा से एक मिनट से लिए विराम लेते हैं. पहले थोड़ी योजना के बारे में चर्चा कर लेते हैं. अगर आपकी आय 50 हजार रुपये मासिक है तो आप आसानी ने यह कार खरीद सकते हैं. इसके लिए बस आपको थोड़ी प्लानिंग करनी पड़ेगी. हम बताते हैं कैसे. सबसे पहले तो हम आपकी खर्च की गणना करते हैं. हम इसके लिए सी ग्रेड के शहरों यानी महानगर और भापाल, इंदौरा लखनऊ या पटना जैसों को शामिल नहीं करते हैं. हम जिला या मंडल स्तरीय शहर को आधार बना रहे हैं. यहां आपका खर्च महानगर की तुलना में काफी कम हो जाता है. आप पत्नी, दो बच्चों की शिक्षा, माता-पिता के साथ घर का खर्च बड़े आराम से 20 से 25 हजार में पूरा कर लेंगे. ऐसे में आप आसानी से किश्तों पर यह कार खरीद सकते हैं. अगर आप दो लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं और पांच लाख रुपये लोन लेते हैं तो आपको सात साल के लिए 9 फीसदी ब्याज पर मात्र 3752 रुपये मासिक ईएमआई देना होगा.
कैसी है ये कार
दरअसल, हम जिस कार की बात कर रहे हैं उसका नाम है रेनॉ की ट्राइबर (Renault Triber). रेनॉ फ्रांस की एक बेहद पुरानी ऑटोमोबाइल कंपनी है. इसकी स्थापना 1899 में हुई थी. यह दुनिया के तमाम देशों में कारोबार करती है. इस कंपनी का इंजन और बॉडी भी शानदार बताया जाता है. इसकी एक्स शो रूम कीमत 6.33 लाख से शुरू हो जाती है और दिल्ली में ऑन रोड प्राइस 7.18 लाख तक जाती है. इसकी टॉप मॉडल की एक्सशो रूम प्राइस 8.97 लाख है. इस 7 सीटर कार में 999सीसी का तीन सिलेंडर इंजन है. इसी पावर का इंजन ऑल्टो के10 में मारुति सुजुकी ने भी लगाया है.
देखा जाए तो पावर और परफॉर्मेंस में यह इंजन किसी से कम नहीं है. कंपनी 20 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा भी करती है. जहां तक साइज की बात है तो यह वैसे तो छोटी कार है लेकिन कंपनी ने बेहद स्मार्ट तरीके से सात लोगों के बैठने का जुगाड़ किया है. यह जुगाड़ भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है. इसकी लंबाई 3991एमएम और चौड़ाई 1739एमएम है. लंबाई में यह मारुति की लोकप्रिय सेवन सीटर एमपीवी अर्टिगा से करीब 15 इंच छोटी है. हालांकि, कंपनी ने बूट स्पेस और आगे से इंजन के स्पेस को छोटा कर इस कमी की भरपाई की है. आपको अंदर से यह गाड़ी अर्टिगा से ज्यादा छोटी फील नहीं होगी. औसत लंबाई वाले सात लोग आराम से इस गाड़ी में सफर कर सकते हैं.
.
Tags: Renault
FIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 18:54 IST
.