हाइलाइट्स
कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट सिटी सेडान पर दे रही है.
होंडा अमेज को भी इस महीने सस्ता खरीदा जा सकता है.
सिटी हाइब्रिड पर कंपनी बढ़िया डील्स ऑफर कर रही है.
नई दिल्ली. होंडा सिटी इंडिया की सबसे चर्चित और पॉपुलर प्रीमियम सेडान में से एक है. अगर आप इस सेडान के फैन हैं तो इस महीने आपके लिए मौका है. होंडा अपनी इस प्रीमियम सेडान पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. सिर्फ सिटी सेडान ही नहीं बल्कि कई और मॉडल्स पर डिस्काउंट मिल रहा है.
होंडा सिटी
होंडा सिटी पर आप इस महीने कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसमें 10,000 रुपये का इंस्टैंट कैश डिस्काउंट शामिल है. साथ ही 10,946 की फ्री एक्सेसरीज भी मिलेंगी. अगर आप कार एक्सचेंज करते हैं तो 20,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट आप हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा होंडा 5,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ 20,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी देगी.
होंडा सिटी e:HEV
City e:HEV पर इस महीने 40,000 डिस्काउंट मिल रहा है. यह रेग्युलर सिटी सेडान का हाइब्रिड वर्जन है जो 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है. साथ ही इसमें 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स भी दिए गए हैं जिन्हें e-CVT गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है. यह V और ZX दो वेरियंट्स में उपलब्ध है. इसे फुल ईवी मोड में भी ड्राइव किया जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 18.99 लाख रुपये है.
होंडा अमेज
इस कार पर 21,000 रुपये का डिस्काउंट इस महीने मिल रहा है. इस कार की शुरुआती कीमत 7.05 लाख रुपये है. यह कार 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है. यह इंजन 90hp पावर और 110Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. इस महीने अगर आप ये कार खरीदते हैं तो 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. साथ ही 12,296 रुपये की एक्सेसरीज भी इस महीने आप हासिल कर सकते हैं. 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है और साथ आप 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 19:02 IST
.