गुरुग्राम7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
औद्योगिक संगठन एसोचैम हरियाणा द्वारा शुक्रवार को आयोजित एमएसएमई संवाद में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने घोषणा की कि हरियाणा सरकार अपने आगामी राज्य बजट में नए इनोवेटिव, इंसेंटिव्स, इनक्यूबेशन सेंटर्स की स्थापना और विभिन्न ऋणों के लिए सहायता के तौर पर 100 करोड़ रुपए का प्रावधान करेगा, जिसका उद्देश्य संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना और युवाओं के बीच आंत्रप्रेन्योरशिप को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को वर्चुअली संबोधित करते चौटाला ने कहा कि सरकार का लक्ष्य एमएसएमई क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आकर्षित करना है और राज्य में 5 लाख नौकरियां पैदा करनी है। हम सभी को इस लक्ष्य तक पहुंचना है और आत्मनिर्भर भारत की नींव रखनी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में ही 2,81,024 नई इकाइयां पंजीकृत हुई हैं। इससे 15 लाख से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं और हरियाणा सभी उत्तरी राज्यों में टॉप रैंकिंग पर पहुंच गया है, जिसने राज्य की जीडीपी और रोजगार बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।कार्यक्रम में एसोचैम नॉर्थ रीजनल डेवलपमेंट काउंसिल के को-चेयरमैन एसवी गोयल, एसोचैम हरियाणा स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के को-चेयरमैन और रिसर्जेंट इंडिया के एमडी, ज्योति प्रकाश गाडिया ने भी सम्बोधित किया।
.