एडीजी ने बदमाशों की निगरानी का बनाया हाईटेक फार्मूला, जानिए क्या है ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र?

130

अनिल कुमार/ गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जोन में अपराधियों की निगरानी को लेकर एडीजी अखिल कुमार ने ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र का शुभारंभ किया है. ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र के तहत तकनीक के जरिए अपराधियों की निगरानी की जाएगी.

दरअसल अपराधी के जेल से रिहा होने के बाद पुलिस पुराने ढर्रे से ही निगरानी करती है, लेकिन अब तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसको लेकर जोन लेवल पर एडीजी द्वारा ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र की शुरुआत की गई है, जिसके तहत पुलिस हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय बदमाश व अपराध से नाता तोड़ चुके हिस्ट्रीशीटरों की ऑनलाइन निगरानी करेगी. प्रयोग के तौर पर पहले चरण में प्रत्येक जिले में 50 बदमाशों से पुलिस सहमति पत्र लेगी और कंट्रोल रूम में गूगल मैप के जरिए इनकी निगरानी की जाएगी.

जानिए कैसे काम करेगा ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र
मीडिया से बातचीत में एडीजी अखिल कुमार ने बताया है कि बीच-बीच में वीडियो कॉल करके बदमाश के दिए गए लोकेशन की सचाई भी जांची जाएगी. एडीजी के मुताबिक सहमति देने वाले बदमाश को रोजाना अपना लोकेशन शेयर करना होगा, जिसकी मदद से पुलिस 24 घंटे उनकी निगरानी कर सकेगी. एडीजी का कहना है कि ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र के जरिए पुलिस बदमाशों से संपर्क करेगी और उनसे सहमति पत्र लेगी, फिर सहमति पत्र देने वाले ऐसे बदमाशों को अपना लाइव लोकेशन शेयर करना होगा. एडीजी ने जोर देकर कहा है कि इससे अपराध से तौबा कर चुके बदमाशों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. लोकेशन शेयर करने से निगरानी कर रही पुलिस उनक घर नहीं जाएगी और उनके परिवार को शांति मिलेगी. जबकि सहमति नहीं देने वाले बदमाशों की निगरानी और बढ़ा दी जाएगी. अगर वह इससे जुड़ेंगे तो पुलिस बार-बार घर जाकर परेशान नहीं करेगी, ऑनलाइन निगरानी कर ली जाएगी.

ऑपरेशन त्रिनेत्र ने निभाया अहम रोल
बताते चलें कि एडीजी ने इसके पूर्व ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए जोन लेवल पर शहर और देहात को सीसीटीवी से लैस कराने में अहम रोल रोल निभाया है. ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए कई क्राइम की घटना का खुलासा जल्द हो जा रहा है. ऐसे में ऑपरेशन ब्रह्मास्त्र सच में अपराध से तौबा कर चुके बदमाशों के लिए वरदान साबित होगा. उनके लाइव लोकेशन के जरिए जहां एक तरफ उनकी निगरानी होगी, वहीं दूसरी तरफ निगरानी की आड़ में बेवजह की परेशान किए जाने से उन्हें मुक्ति मिल पाएगी.

Tags: Gorakhpur crime news, Gorakhpur news, Gorakhpur Police