महेंद्रगढ़40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महेंद्रगढ़ | थाना शहर पुलिस की टीम ने एटीएम बूथ में व्यक्ति का कार्ड बदलकर खाते से 85 हजार रुपए निकालने की वारदात में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान खालिद निवासी बिनवा थाना फिरोजपुर झिरका नूंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दिसंबर 2021 को माधोगढ़ निवासी विजय कुमार ने शिकायत देकर बताया था कि वह बस स्टैंड महेंद्रगढ़ के पास एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकलवा रहा था।
उसके पीछे से एक आदमी बूथ में घुस आया और दो लोग बूथ के गेट
.