एक तरफ Harrier और Safari पर 35 हजार का डिस्काउंट, दूसरी तरफ बढ़ा दी कीमत

115

हाइलाइट्स

टाटा ने सभी पैसेंजर व्हीकल्स पर 0.6 प्रतिशत कीमत बढ़ा दी है.
हैरियर और सफारी पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया है.
ये ऑफर जुलाई तक ही वैलिड है.

नई दिल्ली. इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में लगभग हर कंपनी जुलाई में डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ऐसा ही टाटा ने भी किया है. खासकर टाटा की फ्लैगशिप एसयूवी सफारी और हैरियर पर कंपनी 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. लेकिन इसी बीच कंपनी ने ग्राहकों को झटका भी दे दिया है. कंपनी ने इन दोनों ही एसयूवी पर 20 हजार रुपये तक की बढ़ाेतरी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट पर 0.6 प्रतिशत की एक्स शोरूम कीमत पर बढ़त की है. सफारी और हैरियर के मैनुअल और ऑटोमैटिक समेत सभी वेरिएंट्स पर 20 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं.

कंपनी के अनुसार ये कीमतें 17 जुलाई से ही लागू मानी जाएंगी. हालांकि इससे पहले की गई बुकिंग पुरानी कीमत के आधार पर ही मान्य होगी. लेकिन इस तारीख के बाद से दोनों कारों पर 20 हजार रुपये ज्यादा देने होंगे.

ये भी पढ़ेंः Nexon का लोहा खा गया जंग! अब नहीं रही सुरक्षित कार, Top 5 Safe Cars की लिस्ट में एक भी टाटा की गाड़ी नहीं

वहीं डिस्काउंट भी
इसी के साथ कंपनी ने मानसून ऑफर के तहत डिस्काउंट भी ऑफर कर रखा है. टाटा सफारी और हैरियर दोनों ही ही खरीद पर कंपनी एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इन दोनों कारों पर 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस आप ले सकते हैं. वहीं कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए मान्य लोग इस कार पर 10 हजार रुपये की और छूट का लाभ उठा सकते हैं.

शानदार फीचर्स से लैस हैं
हैरियर और सफारी का कुछ समय पहले ही कंपनी ने डार्क एडिशन लॉन्च किया है. वहीं अब इन दोनों ही कारों का फेसलिफ्ट लाने की तैयारी भी कंपनी कर रही है. दोनों एसयूवी में आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसी के साथ फुली डिजिटल डिस्‍प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, एप्पल और एंड्रॉयड ऑटो, रेन सेंसिंग वाइपर, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, एबीएस, ईबीडी, 6 एयरबैग और ADAS का फीचर भी देखने को मिलेगा.

दमदार इंजन
दोनों ही कारों में कंपनी एक ही इंजन देती है. ये 2.0 लीटर का डीजल इंजन है जो 168 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. कार में आपको 6 स्‍पीड मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन मिलता है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Car Discounts Offers, Tata Motors

.