उदयपुर में कॉल गर्ल के नाम पर ठगी, WhatsApp पर फोटो दिखाकर फंसाते और…

158

हाइलाइट्स

उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर दो वाहन भी किए जब्त
आरोपियों के पास 10 मोबाइल, 2 हजार रुपये और हिसाब की 2 डायरियां मिली

कमल दखनी.

उदयपुर. उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कॉल गर्ल सप्लाई के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कॉल गर्ल के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर रुपये ऐंठने का काम करते थे. इसके लिए आरोपियों ने एक ऐप बना रखा था. इस ऐप के जरिये आरोपी लोगों से जुड़ते थे और फिर कॉल गर्ल के फोटो व्हाट्सऐप पर भेजकर अपने जाल में फंसाते. ग्राहक के पहुंचने पर उसे कार में बिठाकर बदनाम करने की धमकी देते. फिर तलवार दिखाकर रुपये ऐंठ लेते थे.

थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर इस गैंग के खुलासे के लिए विशेष टीम बनाई गई. टीम के एक सदस्य को बोगस ग्राहक बनाकर उसके मोबाइल से टोटेक्स ऐप चलाया. ऐप पर मिले एक नंबर पर संपर्क किया तो सामने वाले ने व्हाट्सऐप कॉलिंग पर बात कही. इसके बाद आरोपी ने लड़कियों के फोटो भेजे. इनमें से बोगस ग्राहक बने पुलिसकर्मी ने एक लड़की का फोटो सलेक्ट कर आरोपी को वापस भेजा और रेट के बारे में पूछा.

पुलिस पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची
इस पर आरोपी ने उसे मिलने के लिए सुखानाका रोड पर बुलाया. इस पर पुलिस टीम पूरी तैयारी के साथ योजनाबद्ध तरीके से मौके पर पहुंची. वहां एक जीप और कार खड़ी थी. बोगस ग्राहक जीप के पास पहुंचा तो उसमें से एक आरोपी निकला. उसने बोगस ग्राहक को कार में बिठा दिया. इसके बाद दोनों वाहन वहां से रवाना होने लगे. लेकिन इस बीच पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को रोका और उनकी तलाशी ली.

10 मोबाइल, 2 हजार रुपये और हिसाब की 2 डायरियां मिली
उन वाहनों से एक तलवार, 10 मोबाइल, 2 हजार रुपये और हिसाब की 2 डायरियां मिली. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जयपुर निवासी प्रीतम सिंह राजावत, मनीष चौधरी, अशोक सैन, सुबराती खान और दीपक कुमार मीणा बताया. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले में अनुसंधान जारी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Tags: Crime News, Rajasthan news, Rajasthan police, Udaipur news