इस कार को 30 दिन में 30,000 लोगों ने कर ली खरीदने की तैयारी!

54

हाइलाइट्स

एसयूवी की 30 दिन में बुक हुई 30 हजार यूनिट्स.
भर-भर कर मिले हैं फीचर्स.
मिलते हैं 3 तरह के इंजन ऑप्शन.

नई दिल्ली. किआ की नई सेल्टोस एसयूवी बुकिंग के रिकार्ड्स तोड़ रही है. कंपनी को नई सेल्टोस के लिए महज 30 दिन यानी एक महीने में 31,716 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई है. देखा जाए तो इस एसयूवी को हर दिन औसतन 1,057 यूनिट्स की बुकिंग मिली है. इसमें भी सबसे ज्यादा बुकिंग इसके टॉप ट्रिम में मिल रही है. बुकिंग के आंकड़ों से पता चलता है कि लोगों के बीच इस एसयूवी का कितना अधिक क्रेज है.

किआ सेल्टोस को बुक करने वाले 19% ग्राहकों ने प्योर ऑलिव कलर बुक किया है. नई सेल्टोस की बुकिंग 14 जुलाई से शुरू की गई थी. बुकिंग के आंकड़ों को देखें तो कंपनी इन 30,000 कारों की बिक्री से कुल 5,000 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. किआ सेल्टोस अब नए डिजाइन अपडेट और नए फीचर्स के साथ आ रही है. वहीं इसमें अब एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम ( ADAS) जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर को भी शामिल कर लिया गया है. मौजूदा समय में सेल्टोस की जैसी बुकिंग चल रही है, अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में ये क्रेटा को पीछे छोड़ सकती है.

2023 सेल्टोस के फीचर्स हैं शानदार
सेल्टोस ने नए मॉडल में कंपनी ने भर-भर कर फीचर्स दे दिए हैं. इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16-इंच स्टील व्हील्स, फैब्रिक सीट्स, फ्रंट मैप लैंप, रियर रूम लैंप, शार्क फिन एंटिना, सनरूफ10.25-इंच रंगीन टीएफटी इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ऑल पाॅवर विंडो, रियर एसी वेंट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, सीट बेल्ट हाइट एडजस्टमेंट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके ADAS में 17 एडवांस फीचर्स मिलते हैं.

इंजन भी है पॉवरफुल
सेल्टोस में 1.5 लीटर का पेट्रोल, 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन मिलता है. एसयूवी में मैनुअल, ऑटोमैटिक और डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. सेल्टोस की माइलेज 20.7kmpl के आस-पास है. नई किआ सेल्टोस की कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर से है.

Tags: Auto News, Cars, Kia motors, SUV

.