हाइलाइट्स
मारुति ने प्रीमियम 7-सीटर कार सेगमेंट में कदम रख दिया है.
इनविक्टो कंपनी की पहली प्रीमियम 7-सीटर कार है.
इसमें कई तरह के अडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
Maruti Suzuki Invicto: इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी की तरह 7-सीटर वाली गाड़ियों की भी डिमांड बढ़ रही है. इस सेगमेंट में लोग अब प्रीमियम कारों की मांग कर रहे हैं. इस वजह से कंपनियां भी बेहतर डिजाइन और फीचर्स वाली गाड़ियां उतारने के लिए प्रेरित हो रही हैं. पिछेल कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जैसी कई प्रीमियम 7-सीटर कारें लॉन्च हुई हैं, लेकिन इस सेगमेंट में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी पीछे रह गई थी. हालांकि, अब मारुति ने भी बाजार में अपनी प्रीमियम 7-सीटर कार को उतार कर तहलका मचा दिया है.
मारुति की नई 7-सीटर कार प्रीमियम फीचर्स के साथ आ रही है और इसमें कम्फर्ट नेक्स्ट लेवल का मिल रहा है. हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली यह कंपनी की अबतक की सबसे महंगी कार है. हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) की जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे एक बार चलाने वाले एक्सयूवी700 और हेक्टर जैसी कारों को भूल जाते हैं. तो क्या खास है मारुति इनविक्टो में, आइये जानते हैं…
कंपनी की सबसे महंगी कार
इनविक्टो 7-सीटर प्रीमियम एमपीवी की कीमत 24.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह टोयोटा इनोवा हाईक्राॅस का ही रिबैज्ड वर्जन है जिसे एक अलग डिजाइन में कंपनी ने पेश किया है. इनविक्टो कंपनी के लाइनअप की सबसे प्रीमियम कार है इसलिए कंपनी इसमें कुछ ऐसे फीचर्स दे रही है जो मारुति की किसी और कार में नहीं मिलेगी। कंपनी ने इस कार में पैसेंजर कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा है.
ADAS और एडवांस सेफ्टी फीचर्स
इनविक्टो मारुति सुजुकी की पहली कार है जिसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने इसके ADAS फीचर को टोयोटा सेफ्टी सेंस सूट से लिया है. मारुति इनविक्टो के एडीएएस फीचर के तहत ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, प्री-कोलिजन सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन ट्रेस असिस्ट और ऑटो हाई बीम जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनविक्टो में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग मिल रहे हैं.
ओटोमन लाउन्ज सीट
कंपनी ने इनविक्टो एमपीवी के मिडिल रो में ओटोमन चेयर सीटें दी हैं जिसमें लाउन्ज सुविधा मिलती है. इस सीट में रिक्लाइन और लेगरेस्ट को एक्सटेंड करने के लिए वन टच बटन दिया गया है. इसके अलावा सभी सीटों में लेदर की कवरिंग मिलती है. इसके अलावा इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाला ड्राइवर सीट दिया गया है. इसके अलावा ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट में वेंटिलेशन फंक्शन भी उपलब्ध है. इनविक्टो में दो सीट सेटिंग्स को सेव किया जा सकता है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Cars, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 11:48 IST
.