हाइलाइट्स
इनविक्टो के लॉन्च होने के बाद से 6200 लोगों ने इसे बुक करवया है.
जिम्नी के लिए आपको 6 महीने का इंतजार करना होगा.
ग्रैंड विटारा के लिए भी लंबा वेटिंग परियड है.
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की इन दिनों बंपर सेल चल रही है. इस साल मारुति ने एक के बाद एक कर अपनी चार नई गाडियां भी बाजार में उतार दी हैं और उनको लोग खासा पसंद भी कर रहे हैं. इन चारों की गाड़ियों की लॉन्च होने से पहले ही बंपर बुकिंग हुई. इसका परिणाम ये निकला कि इन गाड़ियों का वेटिंग पीरियड तेजी से बढ़ता चला गया. अब हालात ये है कि कुछ गाड़ियों का वेटिंग पीरियड 10 महीने तक पहुंच चुका है. यदि आप आज गाड़ी को बुक करवाते हैं तो इसकी डिलीवरी में 10 महीने तक का समय लगेगा.
यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी इनविक्टो, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी की. जिम्नी और फॉन्क्स को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान शोकेस किया था और इसी के साथ कंपनी ने इनकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी थी. हालांकि कार करीब 5 महीने बाद लॉन्च की गईं लेकिन तब तक कंपनी को बड़ी संख्या में बुकिंग मिल चुकी थी. वहीं इनविक्टो भी लॉन्च होने के साथ ही तेजी दिखा रही है और कार की काफी बुकिंग हो चुकी है. आइये जानते हैं किस कार पर कितना रहेगा वेटिंग पीरियड
- मारुति सुजुकी इनविक्टो की कंपनी को 6200 बुकिंग मिल चुकी है. इनविक्टो की डिलीवरी के लिए आपको 40 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है.
- फॉन्क्स की डिलीवरी के लिए 10 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है.
- जिम्नी के लिए 24 सप्ताह का वेटिंग परियड है, यानि जिम्नी को यदि आप आज बुक करवाते हैं तो करीब 6 महीने बाद ये आपको मिलेगी.
- ग्रैंड विटारा के लिए आपको 20 सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि इन सभी वेटिंग पीरियड में कुछ बदलाव समय के साथ हो सकते हैं. ये पूरी तरह से प्रोडक्शन पर निर्भर करता है. हालांकि फिलहाल की स्थितियों के हिसाब से इतने दिन का इंतजार गाड़ी की डिलीवरी में कम से कम करना होगा.
मारुति की सबसे महंगी कार
मारुति सुजुकी इनविक्टो की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी की बाजार में मौजूद कारों में ये सबसे महंगी होने वाली है. इनोवा के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई इनविक्टो की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 24.79 लाख रुपये का है. फ्रॉन्क्स की कीमत 7.46 लाख से 13.13 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है. ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख से 19.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है. वहीं मारुति की पहली हार्ड कोर ऑफरोडर जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 15:14 IST
.