आखिर मारुति ही क्यों? जवाब देगी ये कार, न माइलेज में मुकाबला, न कंफर्ट में

167

हाइलाइट्स

मारुति सुजुकी वैगन आर सीएनजी में भी उपलब्‍ध है.
कार का माइलेज 34 किलोमीटर प्रति लीटर का है.
कार की कीमत 5.54 लाख रुपये शुरू होती है.

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कारें बनाने व बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ही क्यों हर किसी की पहली पसंद होती है. इसका सबसे बड़ा कारण है इस कंपनी पर लोगों का भरोसा होना. मारुति सुजुकी का दूसरा मतलब है विश्वास. लोगों को इस बात पर पूरा विश्वास है कि मारुति की कार है तो बेस्ट होगी. साथ ही कंपनी ने भी इस बात का पूरा ध्यान रखा है. मारुति ने आम आदमी की कार बनाई. कम मेंटेनेंस, ज्यादा माइलेज और परिवार के लिए ज्यादा स्पेस के साथ आने वाली मारुति की कारें केवल इन्हीं खूबियों की वजह से पॉपुलर नहीं हुईं बल्कि बेहतर टेक्नोलॉजी और यूजर फ्रैंडली फीचर्स के चलते इन भी कंपना की गाड़ियों को लोग लेना पसंद करते हैं. मारुति की कुछ कारें ऐसी भी हैं जो दशकों से लोगों के बीच हैं और आज भी उतनी ही पसंद की जाती हैं, जितनी उनके लॉन्च के दौरान सराहा गया था. अब ऐसे में कुछ लोगों के मन में ये सवाल जरूर उठता है कि आखिर मारुति की ही गाड़ियां लोग क्यों पसंद करते हैं और इतनी ज्यादा वो क्यों खरीदी जाती हैं.

इन सवालों का जवाब मारुति की एक ही कार बड़े आराम से दे सकती है. ये कार पिछले 22 सालों से लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है. यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी वैगन आर (Wagon R) की. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक वैगन आर को अब तक कोई भी गाड़ी पछाड़ नहीं सकी. हालात ये रहे कि इसके मुकाबले में कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों को लॉन्च किया लेकिन कुछ भी नहीं चला. आइये आपको बताते हैं आखिर क्यों ये कार लोगों के दिलों पर आज तक छाई हुई है.

ये भी पढ़ेंः 8 लाख से भी कम में है ये लोहा लाट कार, महंगी से महंगी गाड़ियां भी नहीं कर पा रहीं मुकाबला, सालों साल देगी साथ

बेहतरीन माइलेज
कार का सबसे बड़ा यूएसपी इसका माइलेज है. कार पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा है. वहीं सीएनजी की बात की जाए तो इसका कोई मुकाबला ही नहीं है और ये 34.05 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है. कार को कंपनी दो इंजन ऑप्‍शन में ऑफर करती है. इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन आपको मिलता है. वैगन आर सीएनजी की बात की जाए तो ये 1.2 लीटर इंजन के साथ आती है. ये इंजन 84 बीएचपी की पावर जनरेट करता है.

वैगन आर की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है.

बेस्ट सिटी कार
वैगन आर का डिजाइन कुछ इस तरह का है कि इसे सिटी ड्राइव के लिए बेस्ट माना जाता है. कार के डायमेंशंस की बात की जाए तो ये लंबाई में 3655 एमएम, चौड़ाई में 1620, हाइट 1675 और कार का व्हील बेस 2435 एमएम का है. कार की चौड़ाई कम होने के चलते ये ट्रैफिक में आसानी से चलाई जा सकती है.

बेहतरीन स्पेस
कार की चौड़ाई कम होने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि इसमें स्पेस की कोई कमी है. कंपनी ने कार को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. कार का रियर सीट पर लैग रूम भी काफी बेहतरीन है. इसी के साथ कार में बूट स्पेस भी काफी अच्छा दिया गया है और वैगन आर में 341 लीटर का बूट स्पेस है जो कई बड़ी-बड़ी हैचबैक में भी नहीं है.

सबसे बड़ा फैक्टर कीमत
कार को सबसे ज्यादा पसंद इसकी कीमत के चलते किया जाता है. मारुति सुजुकी ने बेहतरीन कार बनाते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि ये आम से खास सभी लोगों की पहुंच में हो. कार की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 7.42 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki

.