अवैध अहातों पर सीएम फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई: अवैध तरीके से लोगों को पिलाई जा रही थी शराब, सीएम फ्लाइंग व आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा, दर्ज कराया केस

187

फरीदाबाद44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आबकारी विभाग के साथ मिलकर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने की छापेमारी।

  • सूरजकुंड, कैली बाईपास रोड और मच्छगर में चल रहा था अवैध अहाता, सैकड़ों की संख्या में लोगों को पिलाई जा रही थी शराब

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने गोपनीय सूचना पर तीन अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध रूप से चलाए जा रहे तीन अहातों को पकड़ा। आबकारी विभाग के साथ मिलकर की गई छापेमारी में अहाता संचालकों के पास कोई परमिशन नहीं थी। आबकारी विभाग ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सूत्रों की मानें तो पूरे शहर में अवैध रूप से चल रहे अहाता विभागीय अधिकारियों के संरक्षण का नतीजा है।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को एक गोपनीय सूचना मिली कि सूरजकुंड क्षेत्र के दयालबाग में अवैध अहाता चल रहा है। सूचना पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से मुख्य सिपाही बृजेश कुमार व एक्साइज विभाग के उप निरीक्षक तरुण कुमार व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौका का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौका पर बलजिंदर शराब ठेकेदार द्वारा ठेके के दोनों तरफ अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाने का अहाता चलाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान वहां पर करीब सौ से डेढ़ सौ की संख्या में लोग बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पिलाने के लिए 10 से 12 काउंटर स्नेक्स के लगा रखे थे। इनके पास अहाता चलाने की कोई अनुमति नहीं थी।

अवैध अहाते में शराब पीने के लिए लाइन में लगे लोग

अवैध अहाते में शराब पीने के लिए लाइन में लगे लोग

कैली गांव बाईपास रोड पर चल रहा था अवैध अहाता

डीएसपी ने बताया कि एक सूचना बदरपुर से कैली बाईपास रोड पर बाई तरफ बने शराब ठेके के साथ अवैध रूप से शराब पिलाए जाने की मिली थी। यहां लोगों को विश्वास दिलाया जाता है कि यह स्थान शराब पीने के लिए मंजूरशुदा स्थान है। सूचना पर सब इंस्पेक्टर सीएम फ्लाइंग सतबीर सिंह आबकारी उप निरीक्षक महाबीर सिंह व स्थानीय पुलिस के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर बदरपुर बॉर्डर से बाईपास रोड पर करीब 500 मीटर आगे जी टाउन फर्म का शराब ठेका बना हुआ है। इस शराब ठेका के बराबर में टीन शेड बनाई हुई थी, जिसके अंदर टेबल लगाकर शराब पिलाई जा रही थी। मौके पर कुशल पाल राघव नामक व्यक्ति मिला लेकिन वह अहाता से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाया।

फेमिली रेस्टोरेंट में पिलाई जा रही थी शराब

इसी तरह बल्लबगढ़ क्षेत्र के गांव मच्छगर में अनोखा इंडियन फेमिली रेस्टोरेंट में अवैध रूप से लोगों को शराब पिलाने की सूचना मिली थी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार एवं आबकारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने स्थानीय पुलिस के साथ फेमिली रेस्टोरेंट में छापेमारी की। रेड के दौरान उक्त रेस्टोरेंट में 2/3 लोग शराब पीते हुए मिले। रेस्टोरेंट संचालक वैध अनुमति पत्र नहीं दिखा पाया। पुलिस ने तीनों अहाता संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

.