अब मारुति जिम्नी की खैर नहीं, 15 अगस्त को 5 डोर महिंद्रा थार से उठेगा पर्दा

174

हाइलाइट्स

महिंद्रा थार इंडिया में काफी पॉपुलर ऑफरोड एसयूवी है.
मार्केट में इसकी टक्कर सीधे मारुति जिम्नी से होती है.
जिम्नी का 5 डोर मॉडल भारत में लॉन्च हो चुका है.

नई दिल्ली. महिंद्रा की ऑफ-रोड एसयूवी थार (Mahindra Thar) की पॉपुलैरिटी इंडियन मार्केट में बेजोड़ है. इस कार के लिए भारत में बड़ा कस्टमर बेस है. वर्तमान में इसका थ्री डोर मॉडल भारत में सेल किया जाता है. अब कंपनी इसका 5 डोर वेरियंट लाने के लिए तैयार है. अगर आपको भी थार 5 डोर वेरियंट का इंतजार था तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है.

कंपनी ने इसके 5 डोर मॉडल के डेब्यू की तारीख की घोषणा कर दी है. आने वाले 15 अगस्त को कंपनी Mahindra Thar 5 Door मॉडल से पर्दा उठा देगी. यह कार का ग्लोबल डेब्यू होगा और इस इवेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया जाएगा. कंपनी इससे पहले भी 15 अगस्त को अपने कई मॉडल्स को पेश कर चुकी है. पिछले साल XUV700 का वर्ल्ड प्रीमियर भी इसी तारीख को यूके में किया गया था.

यह भी पढ़ें : टाटा का गेम बजाने आ रही मारुति की इलेक्ट्रिक कार, पहली बार नजर आया लुक

भारत में कब होगी उपलब्ध ?
कंपनी भारत में 5 डोर महिंद्रा थार को अगले साल से बेचना करना शुरू करेगी. कंपनी इस इवेंट को साउथ अफ्रीका में होस्ट करेगी क्योंकि अफ्रीका के बाजार में थार काफी लोकप्रिय एसयूवी है.

यह भी पढ़ें : स्कॉर्पियो खरीदने का है प्लान तो कर लो तैयारी, कम हो गया वेटिंग पीरियड, सामने आई नई डिटेल

इंजन और परफॉर्मेंस
बात करें इसके इंजन और पावर की तो 3-डोर थार की तरह ही 5 डोर मॉडल भी 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा. 5-डोर थार 5-डोर जिम्नी की 3,985 मिमी लंबाई से काफी बड़ी होगी. भारत में थार के इस मॉडल की सीधी टक्कर मारुति जिम्नी 5 डोर से होगी जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. हालांकि, 5 डोर थार जिम्नी की तुलना में ज्यादा प्रीमियम और फीचर लोडेड होगी.

Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra Thar

.