अब तक थी केवल Thar 5 Door की चर्चा, लेकिन महिंद्रा ने चुपचाप में कर दिया धमाका

110
ख़बर सुने

हाइलाइट्स

महिंद्रा 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका में बड़ा आयोजन करने जा रही है.
इस दौरान कंपनी भविष्य में आने वाली अपनी कारों को शोकेस करेगी.
आयोजन में स्कॉर्पियो एन पिकअप को भी अनवील किया जा सकता है.

नई दिल्ली. देश की सबसे पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा थार को लेकर अब तक चर्चा चल रही थी कि जिम्नी और गुरखा को टक्कर देने के लिए कंपनी जल्द ही एसयूवी का 5 डोर वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है. लेकिन चुपचाप में महिंद्रा ने इस एसयूवी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका में कंपनी एक बड़े इवेंट का आयोजन करने जा रही है. इस दौरान कंपनी भविष्य में लॉन्च की जाने वाली कारों को शोकेस करने जा रही है. इस दौरान थार 5 डोर तो दिखेगी ही लेकिन इसका एक नया रूप भी दिखाई देगा. इस थार के बाजार में आने के बाद एसयूवी मार्केट का गेम पूरी तरह से बदल जाएगा.

दरअसल महिंद्रा थार का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट व्हीकल भी इस इवेंट में शोकेस करने जा रही है. कंपनी ने किसी को कानों कान भी इस कॉन्सेप्ट व्हीकल की भनक नहीं लगने दी और अब सीधे इस कॉन्सेप्ट को साउथ अफ्रीका में शोकेस किया जाएगा. हालांकि अब तक कंपनी ने इस संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. वहीं खबर है कि इस दौरान स्कॉर्पियो एन के पिकअप को भी शोकेस किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बलेनो नहीं पसंद तो आंख बंद कर ले आएं ये कार, कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू, स्पेस भी ज्यादा और माइलेज 28 Kmpl के पार

कैसी होगी थार ईवी
अपनी पावर और परफॉर्मेंस के लिए पहचान रखने वाली थार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी पावर का पूरा ध्यान रखा जाएगा. एसयूवी 4 व्हील ड्राइव होगी और इसमें क्वाड मोटर कॉन्सेप्ट दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार फिलहाल थार ईवी कॉन्सेप्ट की पहली स्टेज पर है और अभी इसको लेकर काफी काम होना बाकि है. इसका प्रोडक्‍शन मॉडल फिलहाल आने की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि 15 अगस्त को होने वाले आयोजन के दौरान कंपनी इस संबंध में घोषणा कर सकती है.

5 डोर थार का भी दिखेगा लुक
वहीं आयोजन के दौरान 5 डोर थार को भी शोकेस किया जा सकता है. लंबे समय से इस एसयूवी को लेकर चर्चा थी. हालांकि कुछ ही समय पहले महिंद्रा की ओर से जारी एक बयान में बताया गया था कि 2024 में कंपनी थार के 5 डोर वेरिएंट को बाजार में उतारेगी. वहीं इस वेर‌िएंट के कैमोफ्लैज को कई बार रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. ये वेरिएंट भी पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्‍शन के साथ आएगा. इसमें वही इंजन होगा जो फिलहाल आ रही थार में है. हालांकि 5 डोर वेरिएंट का व्हील बेस और साइज कुछ बड़ा होगा.

Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra Thar

.