अंबाला में बुजुर्ग के कानों से झपटी बाली, VIDEO: जल जीरा लेने के बहाने बाइक पर आए थे स्नैचर; CCTV में कैद हुई वारदात

351

अंबाला26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाइक पर बैठकर फरार हुए बदमाश।

हरियाणा के अंबाला जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार शाम को भी शहजादपुर में बाइक सवार 2 स्नैचरों ने बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाया और उसके कान से बाली झपटकर फरार हो गए। वारदात CCTV में कैद हो गई है।

शहजादपुर की शिव कॉलोनी निवासी मोतिया रानी ने बताया कि उसकी जल घर के सामने कन्फेक्शनरी की दुकान है। मंगलवार शाम करीब 5 बजे वह अपनी दुकान पर बैठी थी।

जानकारी देतीं मोतिया रानी।

जानकारी देतीं मोतिया रानी।

बाइक पर आए थे स्नैचर
महिला ने बताया कि बाइक पर 2 युवक आए। इनमें से एक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरे ने दुकान में आ जल जीरा की बोतल मांगी। जैसे ही वह पीछे मुड़कर जल जीरा की बोतल निकालने लगी तो युवक ने उसके कान से बाली झपट ली और दोनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

मौके पर पहुंच पुलिस ने जुटाए साक्ष्य।

मौके पर पहुंच पुलिस ने जुटाए साक्ष्य।

पुलिस ने साक्ष्य जुटा दर्ज किया केस
सूचना मिलने के बाद शहजादपुर थाना प्रभारी और CIA शहजादपुर की टीम घटनास्थल पर पहुंची। यहां, पुलिस ने CCTV खंगाली। पुलिस ने CCTV कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की। पुलिस ने बुजुर्ग महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ स्नैचिंग की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

.