अंबाला36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घटना के बाद नौकरानी के बयान दर्ज करती पुलिस।
हरियाणा के अंबाला कैंट में चोर दिनदहाड़े मकान में घुस गया। यहां सफाई कर रही नौकरानी चोर से भिड़ गई। चोर ने पहले नौकरानी का गला दबाया और फिर पास पड़ी हॉकी से सिर फोड़ दिया। यही नहीं, शातिर चोर ने हॉकी से मकान की सभी अलमारियों का लॉक तोड़कर चोरी करने की कोशिश की।
नौकरानी द्वारा शोर मचाने पर चोर मोबाइल और 250 रुपए छीनकर फरार हो गया। वारदात सिविल अस्पताल अंबाला कैंट के सामने जीरो क्रॉस रोड की है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम ने साक्ष्य जुटाए। चोर दीवार फांद घर में घुसा था।
मकान मालिक के पिता का मोहाली में चल रहा इलाज
मकान मालिक विकास सूद ने बताया कि उनके पिता का मोहाली में इलाज चल रहा है। वे तभी से मोहाली रह रहे हैं। पीछे से नौकरानी किरण घर की साफ-सफाई करने आती है। बुधवार दोपहर करीब सवा 1 बजे किरण घर की साफ-सफाई कर रही थी। इसी बीच, एक चोर दीवार फांदकर घर में घुसा और चोरी करने के इरादे से किरण का गला दबा दिया। विरोध किया तो आरोपी ने घर में रखी हॉकी से सिर में वार कर दिए।
साक्ष्य जुटाती सीन ऑफ क्राइम की टीम।
चोर ने घर का चप्पा-चप्पा छाना
प्रत्यक्षदर्शी किरण ने बताया कि चोर ने पहले हॉकी से अलमारी के लॉक तोड़े और फिर चोरी करने की कोशिश की। हालांकि, चोर को अलमारी में कोई जेवर और कैश नहीं मिला। चोर ने घर का सारा सामान बिखेर दिया। जब उसने विरोध किया तो हमलावर उसके 250 रुपए और मोबाइल छीनकर फरार हो गया।
सीन ऑफ क्राइम की टीम ने जुटाए साक्ष्य
उधर, सूचना मिलने के बाद सीन ऑफ क्राइम और अंबाला कैंट थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने हमले में घायल हुई नौकरानी किरण के भी बयान दर्ज किए हैं। किरण को उपचार के लिए सिविल अस्पताल कैंट में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
.