अंबाला में डंडे-बिंडो से युवक पर हमला: बदमाशों की धमकी-बोले, हम गैंगस्टर अमन सोनकर के बंदे; शिकायत सौंपी तो खत्म कर देंगे

178

अंबाला41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवक के शरीर पर कई जगह आई चोट।

हरियाणा के अंबाला में दोस्त के कमरे पर आए युवक पर बदमाशों ने डंडे-बिंडो से हमला बोल दिया। हमलावरों ने खुद को अंबाला के गैंगस्टर अमन सोनकर के गुंडे बता जान से मारने की धमकी दी है। युवक के शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं, जिनकी मेडिकल रिपोर्ट तैयार करा पीड़ित ने सेक्टर-9 थाना पुलिस को शिकायत सौंपी है।

अंबाला सिटी के जोगीवाडा निवासी सरबजीत ने बताया कि 25 जून की रात 11 बजे सेक्टर-7 में अपने दोस्त रोहित के मकान पर गया हुआ था। रात साढ़े 12 बजे रोहित ने उसके दोस्त गौतम के पास फोन किया। गौतम ने बताया था कि वह शादी में गया हुआ है। गौतम शराब के नशे में धुत था और बिना कारण उसके साथ गाली-गलौज पर उतर आया।

बाइक और गाड़ी में आए बदमाश
सरबजीत ने बताया कि रात 2 बजे गौतम, साहिल कश्यप, सत्यम और वरुण उसके दोस्त के कमरे पर आए। उनके साथ 4 अन्य बदमाश और थे। आते ही उसके ऊपर हमला बोल दिया। हमले में उसके शरीर पर काफी सारी चोटें आई। वरुण ने जाते वक्त कहा कि, अगर पुलिस को शिकायत सौंपी तो जान से मार देंगे।

सेक्टर-9 थाने में केस दर्ज

पीड़ित ने बताया कि वरुण ने कहा कि वे गैंगस्टर अमन सोनकर के गुंडे हैं। आरोपी दिल्ली नंबर स्विफ्ट गाड़ी और 2 बाइक पर आए थे। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को नामजद करते हुए धारा 323,506,147 व 452 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

.