अंबाला26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
हरियाणा के अंबाला कैंट में नवजात शिशु की लाश संदिग्ध हालत में पड़ी मिली है। जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। नवजात की लाश एक ऑटो चालक ने देखी, जिसकी सूचना वहां सैर कर रहे रेलवे के रिटायर्ड चीफ ऑफिसर को दी।
आशंका जताई जा रही है कि किसी कुंवारी लड़की ने अपनी लोक लाज बचाने के लिए जन्म के बाद बच्चे को फेंक दिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पड़ाव थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रेलवे की बुर्जी के पास मिली लाश
अंबाला कैंट की चंद्रपुरी कॉलोनी निवासी रोशन लाल ने बताया कि वह रेलवे से चीफ ऑफिसर रिटायर्ड हैं। शुक्रवार शाम को सैर करने के लिए DRM दफ्तर से रेलवे कॉलोनी वाले रोड पर जा रहा था। शाम 6 बजे अंडर पास मोड से थोड़ा आगे पहुंचा तो एक ऑटो चालक ने बताया कि रेलवे की बुर्जी नंबर-74 के पास एक नवजात शिशु की लाश पड़ी है।
नवजात के पास पड़ा मिला एक थैला
रोशन लाल ने बताया कि जब उसने मौके पर जाकर देखा तो नवजात शिशु मृतक अवस्था में पड़ा था। शव के पास एक थैला भी पड़ा मिला। शिशु लड़का है, जो किसी कुंवारी लड़की या औरत ने अपनी लोक लाज के डर से फेंक दिया। पुलिस पोस्टमॉर्टम कराने के साथ-साथ रेलवे की बुर्जी के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालेगी।
.