अंबाला22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने सभी पशुओं को मुक्त करा गोशाला में रखा है। 33 पशुओं में से 4 पशुओं की मौत हो चुकी है।
अंबाला कैंट में पुलिस और हिंदू संगठनों की टीम ने पशुओं से भरा हुआ ट्रक पकड़ा है। ट्रक में 33 पशुओं को ठूस-ठूस कर बड़ी ही क्रूरता से भरा हुआ था, जिसकी वजह से 4 पशुओं की मौत हो गई। ट्रक लुधियाना से उत्तर प्रदेश जा रहा था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया।
अखिल सनातन हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष विक्रम चौहान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पशुओं से भरा ट्रक अंबाला से होते हुए UP जा रहा है। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की टीम ने ट्रक को जगाधरी रोड स्थित SD कॉलेज की बत्ती पर पकड़ा। इसके साथ ही अंबाला कैंट पुलिस को सूचित किया।

ट्रक पशुओं को लुधियाना से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहा था। पुलिस ने ड्राइवर समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
क्रूरता से ठूसी हुई थी भैंस
सूचना मिलने के बाद कैंट थाना प्रभारी नरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां ट्रक को अपने कब्जे में लेकर गोशाला पहुंचाया। यहां ट्रक से पशु उतारने पर पता चला कि 33 में से 4 पशुओं की मौत हो चुकी है। आरोपी ट्रक ड्राइवर समेत 2 लोगों को मौके पर काबू किया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
गोशाला संचालकों ने जताई असमर्थता
उधर, गोशाला संचालकों ने पशु रखने में असमर्थता जताई। गोशाला संचालकों का तर्क था कि गोशाला में 900 गोवंश रखने की व्यवस्था है, लेकिन उनके पास पहले ही 1200 से अधिक गोवंश है। हालांकि, SHO कैंट नरेश कुमार ने पशुओं के चारे के लिए 2100 रुपए दिए, जिसके बाद गोशाला में पशुओं को रखा गया। SHO ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
.