हाइलाइट्स
क्रेटा इंडिया में कंपनी के सबसे सफल मॉडल्स में से एक है.
अगस्त में इस कार की 13 हजार से ज्यादा यूनिट्स सेल हुई.
ग्रैंड विटारा सेल्स के मामले में इसे कड़ी टक्कर दे रही है.
नई दिल्ली. भारत एक प्राइस सेंसिटिव मार्केट है. यहां पर ज्यादा माइलेज देने वाली बजट कारों की खूब डिमांड है. यही कारण है कि मारुति इंडिया की सबसे सफल कार निर्माता कंपनी है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि मारुति ने भारतीय बाजार में कई बजट कारें लॉन्च की है और इन कारों का इंडिया में बहुत बड़ा कस्टमर बेस है. लेकिन, बीते कुल सालों में यह सूरत बदली है. इस दौरान भारत में एसयूवी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. इस डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनियां भी लगातार इंडिया में नए एसयूवी मॉडल्स लॉन्च कर रही है.
भारत में वर्तमान में लगभग हर मेजर ऑटोमेकर अलग अलग सेगमेंट में एसयूवी मॉडल्स लॉन्च करती हैं. इन मॉडल्स को भारतीय ग्राहक भी हाथो हाथ ले रहे हैं. यहां हम आपको अगस्त में सबसे ज्यादा सेल हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बताएंगे.
यह भी पढ़ें : 1 साल से परेशान महिंद्रा के ग्राहक का फूटा गुस्सा, Scorpio N को कह दिया कचरे का डिब्बा
क्रेटा बनी इंडिया की नंबर 1 मिड साइज एसयूवी
बात करें अगस्त में सेल हुई मिड साइज एसयूवी की तो हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. इस कार की अगस्त में 13,832 यूनिट्स सेल हुई जो कि अगस्त 2022 की तुलना में ज्यादा है. अगस्त 2022 में इस कार की 12,577 यूनिट्स सेल हुई थी. कार की सेल में 10 पर्सेंट की इयर ऑन इयर (YoY) सेल दर्ज की गई.
ग्रैंड विटारा दे रही कड़ी टक्कर
क्रेटा को ग्रैंड विटारा सेल्स के मामले में कड़ी टक्कर दे रही है. सेल्स के मामले में यह अगस्त में नंबर 2 रही. इस कार की 11,818 यूनिट्स सेल हुई. तीसरे नंबर पर रही किआ सेल्टोस. इस एसयूवी की 10,698 यूनिट्स अगस्त 2023 में सेल हुई. इसके अलावा चौथे और पांचवें नंबर पर महिंद्रा की कारें रहीं. इनमें स्कॉर्पियो और एक्सयूवी 700 शामिल थी. ये अगस्त में बिकने वाली टॉप 5 एसयूवी रहीं.
.
Tags: Auto sales, Car Bike News, Hyundai
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 17:03 IST
.