हिसार में संदिग्ध हालात में युवक लापता: फाइनेंसर कर्ज के लिए डाल रहे थे दबाव; बीमा का काम करता था

197

हिसार सिटीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

लापता युवक तुषार का फोटो।

हरियाणा के हिसार में 12 क्वार्टर रोड स्थित गांधी डायरी कालोनी में फाइनेंसर से परेशान युवक संदिग्ध हालात में लापता हो गया है। घर से गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। युवक का नाम तुषार है और वह वह बीमा इंश्योरेंस का काम करता है। तुषार के पिता ने बताया कि उसका बेटा शाम के समय घर से बिना बताए चला गया। एचटीएम थाना पुलिस ने धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

युवक का पिता पवन महता जानकारी देते हुए।

युवक का पिता पवन महता जानकारी देते हुए।

हिसार में 12 क्वार्टर रोड निवासी पवन महता ने बताया कि उसका बेटा तुषार कई दिनों से परेशान रहता था। उसने पूछा कि क्या बात है तो वह कहने लगा कि उसने फाइनेंसर से पैसे लिए थे। लेकिन ब्याज सहित काफी पैसे वापस दे चुका है। लेकिन और पैसे मांग रहे हैं। 10 जून को भी घर से चला गया था। उस समय पुलिस सहायता से मिल गया था।

22 जून को बिना बताए निकला घर से

लड़के पिता ने बताया कि 22 जून को वह अपने घर मौजूद था इस दौरान उसका लड़का तुषार बिना बताए घर से निकल गया। इस दौरान उसका फोन भी आया इसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। पिता ने बताया कि वह पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नही है। इस मामले में हिसार एसपी से मुलाकात करेंगे।

खबरें और भी हैं…

.