हिसार9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्यसभा सांसद डीपी वत्स।
देश में इन दिनों वन नेशन-वन इलेक्शन का मुद्दा गर्माया हुआ है। हरियाणा के राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने हिसार वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया है। सांसद का कहना है कि इससे देश को फायदा होगा। मल्टीपल इलेक्शन से नुकसान होता है। पांच साल में एक बार चुनाव होगा और देश के रिसोर्स काफी बचेंगे।
डीपी वत्स ने कहा कि एक समिति गठित की गई है। इस मुद्दे पर सोच विचार हो रहा है। देश में नेशनल स्तर की 2 ही पार्टियां है। एनडीए और उसकी सहयोगी पार्टियों को कोई ऑब्जेक्शन नहीं है। कांग्रेस का स्टैंड एंटी नेशन होता है। चाहे धारा 370 का मुद्दा हो या तीन तलाक का मुद्दा हो। यह नेशनल इश्यू है। कांग्रेस में भी इसकी फेवर में आवाज उठी है। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने इसकी तारीफ की है।
भाजपा का लक्ष्य देश को आगे बढ़ाना
डीपी वत्स ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं में आपसी फूट, यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है। राजस्थान का सीएम अशोक गहलोत भी बगावत कर गया था। भाजपा का लक्ष्य देश को आगे बढ़ाना है। हमारा नेता दुनिया का सबसे बड़ा नेता है और हमारी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगी दल वन नेशन- वन इलेक्शन के विरोध में है।
.