हाइलाइट्स
महाराष्ट्र में एक खौफनाक वारदात सामने आई है.
3 भाइयों ने बहन के लिव इन पार्टनर का किया मर्डर.
बहन के लिव इन पार्टनर का हथौड़े से कर दी हत्या.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra Crime News) के ठाणे जिले के कल्याण से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां तीन भाइयों ने मिलकर बहन के लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसके शव को उल्हास नदी में फेंक दिया. हत्या के मामले में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार खड़कपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मृतक का नाम शहबाज शेख है और उसकी उम्र 21 साल है. पुलिस ने बताया कि शहबाज का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टिटवाला का रहनेवाला शहबाज शेख तलाकशुदा मुमताज के साथ लिव-इन रिलेशनशिप था. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. बहन के साथ विवाद को देखते हुए उसके 2 सगे भाई और एक मुंहबोले भाई ने शहबाज को सबक सिखाने का फैसला किया.
पढ़ें- शरद पवार को लगेगा एक और झटका! अजित के खेमे में शामिल हो सकते हैं जयंत पाटिल, बनेंगे मंत्री?
इसके बाद एक दिन शहबाज अचानक लापता हो गया. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार ‘शहबाज पिछले चार सालों से तलाकशुदा मुमताज के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था. वह शुक्रवार को लापता हो गया और जांच मुमताज के भाइयों, शोएब शेख और इरशाद शेख के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति, जिसकी पहचान हेमंत बिछवाडे के रूप में हुई, पर केंद्रित हो गई.’
ऐसे हुआ खुलासा
शुक्रवार को शहबाज के गायब होने के बाद शाहबाज के पिता ने खड़कपाड़ा पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद मामले की जांच शुरु हुई. पुलिस ने जांच के दौरान मुमताज के तीनों भाई ने हत्या की बात स्वीकार की. तीनों आरोपियों ने बताया कि वो बहन के लिव इन पार्टनर शहबाज शेख को रिक्शे में बैठाकर एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को उल्हास नदी में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस शव की तलाश कर रही है.
.
Tags: Crime News, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 11:08 IST